स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनने वाले अनुदान के शौचालयों के (nagar nigam issued Notice) निर्माण के लिए मिले बजट उड़ाने के मामले में नगर निगम प्रशासन ने 300 परिवारों को नोटिस जारी किया है। इन सभी से शौचालय का काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश से 146 खादिमुल हुज्जाज जाएंगे हज!
- ऐसा न करने पर इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर अनुदान की ब्याज समेत वसूली की जाएगी।
- पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ऐसे घरों में जहां शौचालय नहीं है वहां केंद्र और राज्य सरकार के अनुदान से शौचालय बनाने का काम करवाया जा रहा है।
अब गोमतीनगर में रिटायर्ड प्रोफेसर के घर डकैतों ने बोला धावा!
- इसके तहत 4 हजार रुपये केंद्र और इतनी ही मदद राज्य सरकार की ओर से दी जाती है।
- पहली किस्त शौचालय का काम शुरू करने के लिए दी जाती है।
- काम पूरा होने पर दूसरी किस्त जारी कर दी जाती है।
रिटायर्ड जेई से दिन दहाड़े 50 हजार की लूट!
5 हजार शौचालय बनाए जा चुके
- शहर में करीब 20 हजार घरेलू शौचालय बनाए जाने हैं।
- मौजूदा समय में करीब 5 हजार शौचालय बनाए जा चुके हैं।
- 10 हजार शौचालय बनाने का काम चल रहा है।
- नगर निगम की टीम ने वार्डों को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने के लिए जब जांच शुरू की तो लापरवाही पकड़ में आई।
लखनऊ में बैंक अधिकारियों की मिली भगत से करोड़ों का घोटाला!
- इसमें करीब 300 परिवारों ने पहली किस्त अपने खाते में ली, लेकिन शौचालय बनाने की बजाय उसे घरेलू खर्चों में खत्म कर दिया।
- इन्होंने दूसरी किस्त भी मांगी थी।
- इस पर नगर निगम ने नोटिस देकर इन्हें काम शुरू करवाने को कहा है।
- इस मामले में पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण ने बताया कि हमने सभी परिवारों के मुखिया को नोटिस जारी किया है।
- इन (nagar nigam issued Notice) सभी को शौचालय का काम शुरू करने को कहा गया है।
- ऐसा नहीं होने पर ब्याज समेत वसूली की जाएगी।