भारत में खेल से साथ खेल होने का पुराना रिवाज है. कभी खेल राजनीति का तो कभी कुव्यवस्था का शिकार हो जाते है. सूबे में क्रिकेट के अलावा बाकी खेलों की हालत ख़राब है. कहीं खिलाड़ियों की हालत खस्ता है तो कहीं खेल मैदानों की. ताजा मामला बैडमिन्टन अकादमी से जुड़ा है.
जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने दिया नोटिस:
बैडमिंटन अकादमी में हो रहवे शादी समारोहों को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने उत्तर प्रदेश के खेल विभाग को नोटिस जारी किया है. हाई कोर्ट ने कहा की बैडमिंटन अकादमी में खिलाड़ियों की जगह होनी चाहिए शादी समारोहों की नहीं. लिहाज़ा यहाँ शादी समारोह अब नहीं होंगे. हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जनहित याचिका पर संज्ञान लेते हुए सभी सम्बंधित विभागों को नोटिस जारी किया है.
बता दे की बैडमिंटन अकादमी में होने वाले शादी-ब्याह समारोहों से विभाग को करोड़ों का मुनाफा होता था जिस पर हाईकोर्ट की नोटिस के बाद ग्रहण लग गया है.
यह जनहित याचिका अधिवक्ता विनोद पांडे ने दायर की थी किसके बाद हाई कोर्ट ने यह आदेश दिया.
अन्य खबरे:
राजभर का बयान: सबके केस हुए वापस मगर मेरा केस वापस नहीं कराया
लखनऊ: स्मार्ट सिटी सेमिनार में बोले नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, कहा पिछली सरकारों ने काम नहीं किया
इलाहाबाद: एलटी शिक्षक भर्ती मामला,HC ने MCA डिग्री धारकों को भर्ती परीक्षा में शामिल करने से किया इंकार
लखनऊ: स्मार्ट सिटी सेमिनार में केन्द्रीय राज्य मंत्री हरदीप पुरी ने महापौरों को किया सम्मानित