लगातार हो रही बारिश के कारण लखनऊ में पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. इस कारण कई स्कूल बंद कर दिए गए हैं. वहीँ लगातार बारिश के कारण लखनऊ के डालीगंज पुल (daliganj railway bridge) पर बने रेलवे के अंडरपास के नीचे हरदोई डिपो की बस फंस गई.

बस में फ़िलहाल कोई यात्री नहीं:

  • स्थानीय लोगों के अनुसार, बस से यात्रियों को निकाल लिया गया था.
  • बस में कोई यात्री नहीं है.
  • ये पहला मौका नहीं है जब इस प्रकार लखनऊ में बस पानी में तैरती हुई दिखाई दी है.
  • इसके पहले भी डालीगंज के बुद्धा पार्क के पास बने रेलवे अंडर पास के नीचे पानी इस कदर भर गया कि रोडवेज की आधी बस पानी में डूब गई थी.
  • उस वक्त सीढ़ी लगाकर यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया था.

daliganj

घरों में भरा पानी, निकलना दूभर

  • बगैर निगम की लचर सफाई व्यवस्था के चलते शहर भर की नालियां चोक हो गईं.
  • लगातार बारिश के कारण सड़कों पर कमर से ऊपर तक पानी भर गया।
  • वहीं नालियों का गंदा पानी घरों के अंदर घुस गया.
  • इसके चलते लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया.
  • जलभराव की समस्या, हजरतगंज, डालीगंज, फैजुल्लागंज, चौक का इलाका भी जूझ रहा है.
  • निशातगंज, इंदिरानगर, गुडंबा, चिनहट, पीजीआई, नक्खास, टुड़ियागंज, मवैया में भी बुरा हाल है.
  • शहीदपथ, त्रिवेणीनगर, बीकेटी, मोहनलालगंज, चारबाग सहित लखनऊ के सभी इलाकों में रही.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें