गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ नगर निगम द्वारा किये जा रहे कार्यो एवं प्रस्तावित कार्यो के नियोजन की समीक्षा की. राजनाथ सिंह लखनऊ के दौरे पर हैं.
विकास कार्यों की समीक्षा की:
- इस समीक्षा बैठक में रेलवे के कई बड़े अधिकारी उपस्थित थे.
- इस दौरान बताया गया कि गोमतीनगर रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म बनाने तथा वाशिंग लाइन्स सम्बन्धित सिंग्नल एवं बिजली आदि कार्य प्रारम्भ कर दिये गये हैं.
- जिन्हें जून-जुलाई, 2018 तक पूरा करने का लक्ष्य है.
- इसके साथ ही गोमतीनगर रेलवे टर्मिनस बिल्डिंग के निर्माण का अनुबन्ध हो गया है और डिजाइन के लिए आर्कीटेक्ट नियुक्त हो गया है.
- स्टेशन बिल्डिंग निर्माण कार्य फरवरी, 2018 से प्रारम्भ हो जाएगा.
- शीघ्र ही कुछ गाड़ियॉं यहॉं रूकने भी लगेंगी.
आलमनगर स्टेशन पर लाइनों के दोहरीकरण
- चारबाग में प्लेटफार्मो पर एस्केलेटर, लिफ्ट तथा स्काई-वे से दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन को जोड़ने का कार्य पूरा हो गया है.
- सिटी स्टेशन, डालीगंज एवं ऐशबाग रेलवे स्टेशन में बिल्डिंग, प्लेटफार्म, सेकेण्ड इंट्री आदि के कार्य पूरे हो गये हैं.
आलमनगर स्टेशन पर लाइनों के दोहरीकरण, प्लेटफार्म तथा यात्री सुविधाओं से सम्बन्धित कार्य तथा उतरठिया-ट्रांसपोर्टनगर- आलमनगर रेलवे बाईपास का दोहरीकरण का कार्य तथा ट्रांसपोर्टनगर में कोचिंग टर्मिनल का कार्य दिसम्बर, 2018 तक पूरा हो जाएगा. - इसके साथ ही मानकनगर रेलवे स्टेशन का भी विकास कार्य वर्ष 2018 तक पूरा हो जाएगा.
- लखनऊ आउटर रिंग रोड के निर्माण कार्य प्रगति के बारे राजनाथ सिंह को जानकारी दी गई .
- फैजाबाद रोड से कुर्सी रोड के बीच मिट्टी का कार्य प्रगति पर है.
- शारदा नहर पर सेतु के पीयर फाउण्डेशन बनाने का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा.
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मिल जाएगा लखनऊ को आउटर रिंग रोड
- कुर्सी रोड से सीतापुर रोड खण्ड के लिए टेण्डर हो गया है.
- सीतापुर रोड से मोहान रोड के मध्य भूमि अर्जन की अधिसूचनाएं जारी हो गयी हैं.
- सुल्तानपुर रोड से मोहान रोड तक अर्जन की अन्तिम अधिसूचना शीघ्र ही जारी होने जा रही है.
- अबतक बाराबंकी के 5 गांव और लखनऊ के 5 गांव के अवार्ड घोषित हो चुके हैं.
गृहमंत्री ने कहा है कि 19 तक 94 किमी0 लम्बी आउटर रिंग रोड का कार्य पूरा कर दिया जाए. - जिन भी मामलों में कोई सहायता की जरूरत हो उन्हें तुरन्त बताया जाए.
- उन्होंने यह भी कहा है कि शारदा नहर अथवा गोमती नदी में सेतु बनने हों उनके लिए वांछित
अनुमति शीघ्रता से जारी कराई जाए. - किसान पथ पर दो रेलवे ओवरब्रिज बनने हेतु उत्तर रेलवे मुख्यालय में लम्बित जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग शीघ्र ही जारी कराने हेतु उन्होंने मण्डल रेल प्रबन्धक उत्तर रेलवे को निर्देशित
किया. लोक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि 31 मार्च 2018 तक इस पार्ट का निर्माण पूरा हो जाएगा.