पिछले दिनों यूपी पुलिस के कई कारनामें सामने आने के बाद भी पुलिसकर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला राजधानी के (lucknow: para thana) पारा इलाके का है यहां एक कांस्टेबल द्वारा एक पीड़ित से रिश्वत लेने का वीडियो वॉयरल हुआ है। यह वीडियो रविवार का बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस अधिकारी मामले की पड़ताल के बाद कार्रवाई की बात कर रहे हैं।
बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक बनाकर डाली डकैती!
चाय की दुकान पर खोला जन सुनवाई काउंटर
- जानकारी के मुताबिक, पारा थाने के हंसखेड़ा चौकी मे तैनात कांस्टेबल जयशंकर पॉण्डेय ने थाने के सामने फरियादियों की सुनवाई के लिये नया काउन्टर खोला है।
- इस काउंटर पर वह अवैध खनन, भू-माफियाओं के साथ मकान कब्जा तक छुड़ाने का ठेका लेता है।
- दरअसल मामला रविवार का है, यहां डिप्टीखेड़ा निवासी कृष्ण कुमार निगम के नाती ने अपने नाना का मकान कब्जा कर लिया।
वीडियो: PAC जवान ने रिटायर्ड IAS के मारा घूसा, नाक टूटी!
- इसकी फरियाद लेकर कृष्ण कुमार निगम का बेटा शैलेन्द्र कुमार जब थाने पहुंचा।
- तो जयशंकर पॉण्डेय ने अपने काउन्टर पर लाकर दस हजार में मकान खाली करवाने की बुकिंग की।
- आरोप है कि सुबह बुलाने पर कांस्टेबल ने बोहनी की फरमाइश की।
रेलवे स्टेशन के बाहर खून से लथपथ मिली युवती!
- जैसा की तस्वीरों में दिख रहा है कि जब पीड़ित ने 500 रुपये देने के लिए कहा तो कांस्टेबल ने कहा कि इतने में क्या होता है।
- आरोप है कि सिपाही ने 10 हजार रुपये लेकर काम करवाने का वादा पीड़ित से किया।
- हालांकि (lucknow: para thana) कांस्टेबल के इस क्रियाकलाप का वहां खड़े एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया।
पुलिस की वर्दी में बदमाशों ने युवक को लूटा!
https://youtu.be/MvcOhbThjDA
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें