uttarpradesh.org की खबर का एक बार फिर बङा असर हुआ है। कुछ देर पहले ही हमने ‘लोकभवन के बाहर बैठे परिजन कर रहे हैं अपने बच्चों का इंतजार!’ शीर्षक के साथ खबर चलाई थी। जिसका संज्ञान लेते हुए लोकभवन के अधिकारी सजग हुए हैं। इस खबर में हमने आपको बताया कि कैसे लेपटॉप वितरण कार्यक्रम के दौरा बच्चों के अभिभावक लोकभवन के बाहर सड़क पर बैठने को मजबूर हैं।
- मालूम हो कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव साक्षरता दिवस के मौके पर मेधावी छात्रों को लैपटॉप वितरित कर रहे हैं।
- लैपटॉप वितरण का यह कार्यक्रम सीएम के नव निर्मित लोकभवन में हो रहा है।
- निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम को 4 बजे पहुंच कर छात्रों को लैपटॉप वितरित करने थे।
- लेकिन सीएम को इस कार्यक्रम में पहुंचने में विलंब हो रहा है।
- इस बीच लोकभवन के बाहर बैठे परिजन बच्चों के बाहर आने का इंतजार कर रहे थें।
- हमने आपको बताया था कि परिजनों के बैठने के लिए लोकभवन में कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी।
[ultimate_gallery id=”33119″]
खबर का असरः
- हमारी खबर का एक फिर बड़ा असर हुआ है।
- खबर चलने के बाद पुलिस प्रशासन ने महिलाओं को लोकभवन के अंदर जाने की इजाजत दी।
- इसके बाद महिला अभिभावक अपने बच्चों के पास जा सकेंगी।