यूपी चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग के निर्देशों पर लखनऊ पुलिस (lucknow police) सक्रिय हो गई है। लखनऊ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न थाना क्षेत्रों में 10 वांछित और 10 वारंटी समेत 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, 35 आरोपियों को गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
इन इलाकों में हुई गिरफ्तारी
- पुलिस ने बताया कि कल रात ठाकुरगंज, सरोजनीनगर और अमीनाबाद क्षेत्र से दो-दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया।
- चौक, वजीरगंज, विभूतिखंड, मड़ियांव, इंदिरानगर और निगोहा क्षेत्र से एक-एक वांछित अपराधी गिरफ्तार किए गए।
- सरोजनीनगर क्षेत्र से तीन वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
- महानगर और पारा क्षेत्र से दो-दो अपराधी गिरफ्तार किए गए।
- हुसैनगंज, आलमबाग और माल इलाके से एक-एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया।
अपराधियों के पास से अवैध शराब और हथियार बरामद
- लखनऊ पुलिस ने बताया कि वजीरगंज, अमीनाबाद, अलीगंज, चौक, ठाकुरगंज और इंदिरानगर इलाके से एक-एक बदमाश गिरफ्तार किए गए।
- पुलिस के मुताबिक, चारों बदमाशों के पास से अवैध शराब और हथियार बरामद किए गए हैं।
- इसके अलावा अशियाना थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की।
- हसनगंज इलाके से 22, आलमनगर से सात, नाका और मानक नगर से तीन-तीन आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें