राजधानी के काकोरी थानाक्षेत्र में पिछले साल हुई एक दलित महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर खुलासा करते हुए वारदात का खुलासा करने का दावा किया है।
रास्ते में ही कर दी थी चाकू से हत्या
- एसएसपी मंजिल सैनी के इस सनसनीखेज घटना का खुलासा करे हुए बताया कि पिछले साल 28 दिसंबर 2016 को काकोरी थाना क्षेत्र के प्रेमराज गांव में रहने वाली विधवा मालती देवी (45) एमसी सक्सेना ग्रुप ऑफ कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत थी।
- वह रोज की तरह ड्यूटी पर गई थी लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं पहुंची।
- घरवालों ने कॉलेज में पता किया तो कॉलेज से पता चला कि महिला रोज की तरह समय से घर जा चुकी है।
- इस पर परिवार वालों ने उसे ढूंढना शुरू कर दिया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
- 29 दिसंबर 2016 को सुबह राहगीरों ने महिला के आने-जाने वाले रस्ते में पड़ने वाले बाग में उसका शव खून से लथपथ देखा तो पुलिस को सूचना दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पहचान कराई और शव को पीएम के लिए भेजकर हत्या का केस दर्ज कर हत्यारे की तलाश शुरू की थी।
- इस मामले में पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़कर भागने की फिराक में खड़े एक अभियुक्त को जेहटा मोड़ से गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर उसे जेल भेज दिया।
मृतका के आरोपी के पिता से थे अवैध संबंध
- एसएसपी के अनुसार, पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम मानसिंह मौर्या बताया है।
- अभियुक्त ने बताया कि उसके पिता ओमप्रकाश मौर्या के मृतका मालती के साथ अवैध संबंध थे।
- पिता अपनी कमाई का सारा पैसा मृतका पर खर्च करते थे और परिवार पर कोई ध्यान नहीं देते थे।
- इसी से आजिज आकर अभियुक्त ने मृतका को एमसी सक्सेना कॉलेज से घर वापस जाते समय मौरा गांव के पास रोककर चाकू से ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी थी और मृतका का मोबाईल और 700 रुपये लूटकर भाग गया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#accused arrested
#aropi giraftar
#arrested
#kakori
#kakori dalit woman murder case solved
#kakori me dalit mahila hatyakand ka khulasa
#kakori murder case disclosed
#Kakori police
#Lucknow Police
#Malti
#malti devi murder case by kakori police
#malti murder case ka khulasa
#Mansingh Maurya
#massacre
#photo
#revealing
#UP Police
#Video
#काकोरी
#काकोरी पुलिस
#खुलासा
#गिरफ्तार
#फोटो
#मानसिंह मौर्या
#मालती
#यूपी पुलिस
#लखनऊ पुलिस
#वीडियो
#हत्याकांड
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.