राजधानी के जानकीपुरम के इलाके में तीन दिन पहले हुई युवक की हत्या के मामले का (lucknow police) पुलिस ने खुलासा करते हुए पहचान कर मृतक की बेटी के आशिक और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से आलाकत्ल भी बरामद किया है।
- एएसपी ट्रांसगोमती हरेंद्र कुमार ने बताया कि तीन दिन पहले छुइयापुरवा निवासी पप्पू (45) की उसके घर से तीन सौ मीटर दूर स्थित एलडीए पार्क में ले जाकर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी।
ये भी पढ़ें- एक दिन में 7650 घटनाओं के साथ उत्तर प्रदेश बना ‘नंबर वन’!
- घटनास्थल से शराब की बोतलों के साथ ही अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली थी।
- घटना के खुलासे के लिए टीम गठित हुई और कुछ संदिग्धों को उठाया गया।
- पड़ताल में छुइयापुरवा निवासी महेश व भोला का नाम प्रकाश में आया तो उन्हें भी पूछताछ के लिए लाया गया और इस दौरान हत्या का खुलासा हुआ।
- उन्होंने बताया कि सीतापुर निवासी भोला और छुइयापुरवा निवासी महेश को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से आलाकत्ल चाकू व भोला का खून से सने कपड़े भी बरामद किए है।
ये भी पढ़ें- अब आंकड़ों में भी खेल कर रही यूपी पुलिस, 57 दिन में केवल एक हत्या?
मृतक की बेटी की नजरों में बनना था हीरो
- आरोपी महेश मृतक पप्पू की बेटी से प्यार करता था।
- बीस दिन पहले ही पप्पू ने अपनी बेटी की बिना उसकी मर्जी के करा दी थी।
- ससुराल से विदा होकर आई उसको बेटी गुमशुम रहने लगी जो महेश को रास नहीं आया और उसने पप्पू को रास्ते से हटाकर उसकी बेटी की नजरों में हीरो बनना चाहता था। इज़के लिए पप्पू को हत्या करवाने की साजिश रच डाली।
बीस हजार में हुआ हत्या का सौदा
- पप्पू को मरवाने के लिए महेश ने अपने पड़ोसी निवासी भोला की मदद ली।
- भोला शराब व जुंवे का आदी है।
- महेश को पता था कुछ पैसों में ही वह भोला को आसानी से इस अपराध को करने के लिए खरीद लेगा।
- तीस हजार में बात हुई और बीस में फिक्स हो गयी।
- चार हजार घटना के दिन दिए और पांच सौ अलग से शराब लाने के लिए दिए गए।
- उसके बाद पप्पू को बुलाकर भोला ने एलडीए के खाली पड़े पार्क में शराब पिलाई और फिर उसका गला रेतकर चाकू व अपने कपड़े माड़ियांव गांव में छिपा दिए।
- महेश ने इज़के बाद नौ हजार रुपये अगले दिन भोला को दे दिए और मृतक के परिवार वालो संग ही बना रहा ताकि शक न हो।
- हालांकि पुलिस (lucknow police) पड़ताल में वह प्रकाश में आ गया, और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें- यूपी में 14,792 जगहों पर 5,30,000 लोगों को चेक कर चुकी पुलिस!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें