अगर आप से कोई कहे कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा अभी हाल में प्रदेश भर में शुरू की गई ‘यूपी 100 UP’ सेवा से पुलिस ही मदद मांग रही है तो आप को सुनकर थोड़ा अचम्भा जरूर लगेगा। लेकिन यह बात बिल्कुल सही है। हुआ यूं कि एसएसपी आवास के बाहर ट्रैफिक संचालन मे तैनात दरोगा को बाइक सवार युवकों ने दौड़ाकर पीटा। वन-वे में गाड़ी ले जाने से रोकने पर युवक भड़क गए। मामले की सूचना वहां तैनात होमगार्डों ने डॉयल 100 पर पुलिस को दी इसके बाद पहुंची हजरतगंज पुलिस युवकों को कोतवाली लेकर आई। यहां उनकी पैरवी में कई रसूखदार लोग जुट गए। उनके दबाव बनाने पर पुलिस ने सुलह-समझौता करवा दिया।
एसएसपी आवास के पास हुई मारपीट
- जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिक संचालन के लिए बाहरी जिले से आए दरोगा राजेश कुमार सिंह एसएसपी आवास के पास तैनात थे।
- शनिवार रात करीब आठ बजे दो बाइक पर सवार चार लोग सहारागंज की ओर से आए और वन-वे में घुसते हुए जवाहर भवन की ओर जाने लगे।
- रोकने पर युवक खुद को इटावा का बताकर रौब झाड़ने लगे और गाली-गलौच करते हुए हाथपाई शुरू कर दी।
- बचाव में दरोगा एसएसपी आवास की ओर भागे तो युवकों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और बुरी तरह पिटा।
- इसकी सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस पहुंची और चारों को पकड़कर ले आई।
- करीब दो घंटे तक कोतवाली में पंचायत होने के बाद पुलिस ने पीड़ित दरोगा को बुलाकर समझौता करवा दिया।
- इंस्पेक्टर हजरतगंज राजकुमार सिंह का कहना है कि युवक बाहर से आए थे।
- उन्हें वन-वे के बारे जानकारी नहीं थी। दरोगा से केवल कहासुनी हुई थी। दोनों पक्षों ने खुद समझौता कर लिया।