राजधानी के गाजीपुर इलाके में एक खनन कारोबारी के बेटे का अपहरण कर करोड़ों की फिरौती वसूलने की तैयारी से आये हथियारबंद बदमाशों की सर्विलांस सेल से सूचना मिलते ही पुलिस तीन ने रविवार की देर रात घेराबंदी करके (lucknow police encounter) मुठभेड़ की।
BHU मामला: जनसंगठन बोले मोदी सरकार में बढ़ा महिला अपराध
- इस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
- पुलिस ने सभी 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
- मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने एक रिवाल्वर, 5 तमंचा, कारतूस और इंडिका कार बरामद करने का दावा किया है।
छेड़छाड़ से तंग आकर 10वीं की छात्रा ने की आत्महत्या
- पुलिस का दावा है कि पकड़े गए बदमाश क्षेत्र के एक खनन कारोबारी के बेटे का अपहरण कर करोड़ों रुपये की फिरौती वसूलने की साजिश के तहत आये थे लेकिन नाकाम हो गए।
- एसएसपी दीपक कुमार ने मुठभेड़ करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
गोरखपुर जिला जेल में शुरू हुई ‘ई-प्रिजन स्कीम’, online मिलेगा कैदियों का ब्यौरा
घर में 55 करोड़ रूपये के कैश की थी सूचना
- एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि मूलरूप से उरई जिले के रहने वाले विजय गुप्ता खनन कारोबारी हैं।
- उनका बेटा अंकित गुप्ता कुछ दिन पहले ही ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मॉस कम्युनिकेशन का कोर्स पूरा करके लौटा था।
- एसएसपी ने बताया कि बदमाशों ने पांच दिन से अंकित के अपहरण की प्लानिंग कर रखी थी।
- सर्विलांस और मुखबिरों से इसकी भनक लगने के बाद अंकित की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
- पुलिस ने उसके परिवारीजनों को अपहरण की साजिश की जानकारी दी थी।
- तभी से पूरा परिवार दहशत में था।
- सादे कपड़ों में उसके घर के आसपास पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।
- एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि उनके घर में काम करने वाले विनोद रावत ने घर में 55 लाख रुपये होने की सूचना बदमाशों को दी थी।
- पुलिस का दावा है कि विनोद ने कहा कि अगर घर में लूटपाट की जाये तो पूरी जिंदगी कुछ नहीं करना पड़ेगा।
- इसके बाद से बदमाशों ने पहले अंकित की हत्या करने का प्लान बनाया और घर में लूट करने का इरादा बदल (lucknow police encounter) दिया।
- बदमाशों ने अपने प्लान के तहत अंकित का अपहरण करने की योजना बनाई और इसी मंसूबे से बदमाश इंडिका कार में सवार होकर आये थे।
- गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने बताया कि अंकित का अपहरण कर उसके परिवारीजनों से दस करोड़ रुपये की फिरौती वसूलने का इरादा था।
STF ने किया नकली मोबिल आॅयल फैक्ट्री का पर्दाफाश
गोलियों की आवाज से गूंजा इलाका
- पुलिस का दावा है कि अपहरण की साजिश रच रहे बदमाशों की रविवार देर रात 12:00 बजे इंदिरा नगर के कल्याण अपार्टमेंट के पास पुलिस से मुठभेड़ हो गई।
- रिंग रोड के पास पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग से पूरा इलाका दहल गया इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।
- हालांकि इस दौरान पुलिस ने सभी 6 बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
- एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि इंडिका कार से सवार बदमाश अंकित के मुंशीपुलिया स्थित घर के आसपास पिछले पांच दिनों से चक्कर लगा रहे थे।
- इसी दौरान बदमाशों को (lucknow police encounter) मुठभेड़ में दबोच लिया गया।
- इनमें इलाहाबाद का सनी सोनकर, नैनी का विनोद शर्मा और गुड्डा, बहराइच का रवि, फैजुल्लागंज का राजू और एक दूसरा विनोद है, बदमाश गुड्डा के पैर में गोली लगी है।
मुलायम धमकी केस में मिली अमिताभ ठाकुर की सुरक्षा हटी
पुलिस की कहानी से उलट है बदमाशों की जुबानी
- लखनऊ पुलिस ने रात 12 बजे की घटना का उल्लेख किया है लेकिन पकड़े गए घायल बदमाश गुड्डा ने बताया कि वो अपने 2 दोस्तों के साथ था और अचानक पुलिस ने उसको पकड़ लिया और लेजाकर गोली मार दी।
- वहीं दूसरे बदमाश सनी सोनकर ने बताया कि उसको एक दिन पहले शाम को 6 बजे गिरफ्तार किया गया था और यही जवाब एक अन्य बदमाश का भी है।
- जिस तरह यह बदमाश साफ साफ शाम को पकड़े जाने कि बात कर रहे हैं उसको देखकर इस एनकाउंटर पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
- अब कौन सच बोल रहा है कौन झूट यह तो समय ही बताएगा।
एक माह में तीसरी मुठभेड़
- लखनऊ पुलिस ने ये एक माह में तीसरा एनकाउंटर किया है।
- 27 अगस्त 2017 को सरोजनीनगर इलाके के स्कूटर इण्डिया चौराहे के पास मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में पारा में डकैती के दौरान हुए किशोरी से गैंगरेप के मामले में 15 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में पकड़ा गया था। इस दौरान बदमाश उदयराज के पैर में गोली लगी थी।
- एक सितंबर 2017 को गोमतीनगर इलाके के शहीद पथ पर एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने सलीम गैंग के शार्पशूटर सुनील शर्मा को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था।
- 25 सितंबर 2017 को गाजीपुर में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने खनन कारोबारी के बेटे का अपहरण कर 10 करोड़ की फिरौती वसूलने की नियत से आये 6 बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। (lucknow police encounter)