राजधानी के निगोहां थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर बुधवार सुबह तड़के जमकर लाठी डंडे चले। इसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को गंभीर हालत में सीएचसी मोहनलालगंज में भर्ती करवाया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों ही पक्षों को थाने ले गयी। पुलिस केस दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी लेकिन Uttarpradesh.org पर खबर चलते ही हरकत में आई पुलिस ने महज 20 मिनट के अंदर केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी।
यह था मामला
- निगोहां थाना क्षेत्र स्थित मिरतनगर निवासी रामशंकर पुत्र अंगनू किसानी करते हैं।
- सुबह करीब 5:30 बजे रामशंकर व क्षेत्रीय निवासी विशन देई पत्नी श्रीपाल के बीच एक प्लाट को लेकर बहसबाजी शुरू हो गयी।
- देखते ही देखते बहसबाजी मारपीट में बदल गयी।
- मारपीट में दोनों ही तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले।
- जिसमें एक पक्ष रामशंकर पुत्र अंगनू, अनुराग पुत्र रामशंकर व आकाश पुत्र रामशंकर को गंभीर चोटें आयी हैं।
- जबकि दूसरे पक्ष में श्रीपाल, रामकुमार, राजकुमार को भी चोटें आयी है।
- पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें