राजधानी में पुलिस का जो चेहरा सामने आया है वो वाकई हैरान करने वाला है. राजधानी में जब पुलिस आम आदमी को परेशान कर रही है और अपनी वर्दी का गलत इस्तेमाल कर रही है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि दूर-दराज के इलाकों में क्या हाल होगा. सूबे के कर्ता-धर्ता यहीं बैठते हैं, राज्य के सीएम से लेकर यूपी पुलिस के डीजीपी तक लखनऊ में ही बैठते हैं लेकिन पुलिस की गुंडागर्दी पर लगाम कोई नहीं लगा पा रहा है.
#लखनऊ : SI विमल सिंह की गुंडागर्दी, पीड़ित के मकान पर किया अवैध कब्ज़ा! @lucknowpolice @Uppolice @myogiadityanath @dgpup pic.twitter.com/jYEfKloL38
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 23, 2017
दरोगा ने मकान पर नाम लिख जमाया अपना कब्ज़ा:
- पूरा मामला राजधानी के फैजुल्लागंज में एक प्लॉट का है.
- प्लॉट पीड़ित बिट्टू कुमार सैनी पुत्र नंदू सैनी का बताया जाता है.
- अभी पिछले दिनों बरसात के कारण इलाके में पानी जमा हो गया था.
- इस कारण पीड़ित परिवार अपने प्लॉट को देखने नहीं जा सका.
- लेकिन पानी जैसे ही कम हुआ जब प्लॉट पर पहुंचे तब तक वहां दारोगा विमल सिंह ने कब्ज़ा जमा लिया था.
- पीड़ित परिवार का आरोप है कि दारोगा ने चार दिवारी को और बढ़ाकर उसपर दरवाजा लगा दिया.
दरोगा पर महिला को पीटने का भी आरोप:
- दरवाजे पर लखनऊ पुलिस के इस दबंग दारोगा (SI vimal singh) ने अपना नाम और मोबाइल नंबर तक लिख दिया.
- जब पीड़ित परिवार ने उनसे बात करने की कोशिश की तो बिट्टू सैनी और उसकी माँ को दरोगा ने धक्का दे दिया और धमकाया.
- पीड़ित परिवार का कहना है कि दारोगा विमल सिंह ने कहा कि थाने में आओगे तो देख लेंगे.
- धमकी के बाद थाने न जाकर बिट्टू सैनी अपनी माँ के साथ एसएसपी से शिकायत करने पहुंचा है.
- पीड़ित परिवार वजीरगंज इलाके में रहता है.
- उनका एक प्लॉट फैजुल्लागंज में है जिसपर अब लखनऊ पुलिस का दरोगा कुंडली मारकर बैठकर गया है.
- पीड़ित परिवार न्याय की उम्मीद में एसएसपी दीपक कुमार के पास पहुंचा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें