उत्तर प्रदेश आंख बंद करके काम करती है ये कहना कतई गलत नहीं होगा। क्योंकि पुलिस लगातार ऐसे कारनामे कर रही है जिन्हें सुनकर हर कोई थू-थू कर रहा है। अभी पिछले दिनों सीतापुर जिले की पुलिस ने मरे हुए व्यक्ति के खिलाफ गिरफ़्तारी का नोटिस जारी किया था। उन्नाव पुलिस ने मासूम के खिलाफ नोटिस जारी किया था। इसके अलावा बाराबंकी में पुलिस ने एक मासूम पर गुंडा एक्ट लगा कर शर्मसार किया था। इन मामलों को लोग अभी सही से भूल भी नहीं पाये थे कि राजधानी लखनऊ की सरोजनी नगर पुलिस ने तीन साल पहले मरे हुए व्यक्ति पर गैंगेस्टर लगा दिया।
तीन साल पहले मर चुका बदमाश
- सरोजनी नगर पुलिस ने जिस बदमाश के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की है।
- वह तीन साल पहले मर चुका आलमबाग के सरदारी खेड़ा निवासी राजू जायसवाल (35) है।
- इस संबंध में जब थाना प्रभारी सोजनीनगर धर्मेश शाही ने कोई जबाव ही नहीं दिया।
- वह केवल यही कह पाए कि राजू अवैध शराब का धंधा करता था।
- उसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
- हालांकि विवेचना के दौरान राजू का नाम निकाल दिया गया था।
- जब इस बारे में पूछा गया कि ये नाम गैंगेस्टर की संस्तुति वाले दस्तावेजों में कैसे चला गया?
- तो थाना प्रभारी बोले इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
- हालांकि इस कारनामें से लखनऊ पुलिस के अधिकारी भी शर्मसार हुए हैं।
आठ लोगों के खिलाफ की गई थी कार्रवाई
- गौरतलब है कि सरोजनीनगर पुलिस ने करीब डेढ़ माह पहले मिलावटी शराब की बिक्री के मामले में 8 लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई की संस्तुति की थी। इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई थी।
- इसमें चंद्रशेखर आजाद नगर कॉलोनी, दरोगा खेड़ा के शंकर लाल यादव, बिहार औरैया के मुजफ्फरनगर में रहने वाले अजय शाह, आजाद नगर के अनिल कुमार वर्मा, ट्रांसपोर्ट नगर निवासी विजेंद्र कुमार दुबे उर्फ़ गुड्डू, आलमबाग के सरदारी खेड़ा निवासी राशिद बेग, बाजार खाला मालवीय नगर निवासी रघुवीर कर्नल, अंबेडकर नगर के पहाड़पुर टांडा निवासी मंगलेश और सरदारी खेड़ा निवासी राजू जयसवाल शामिल थे।
एसटीएफ ने 305 पेटी के साथ पकड़ा था
- कुछ दिनों पहले एसटीएफ ने डीसीएम में भरकर लाई जा रही 305 पेटी अंग्रेजी शराब सहित गैंग के सदस्यों को पकड़ा था।
- हालांकि पकड़े गए लोगों ने राजू शामिल नहीं था।
- लेकिन राजू के खिलाफ हुई गैंगेस्टर की कार्रवाई ने पूरे महकमें को शर्मसार कर दिया है।