यूपी पुलिस के पिछले दिनों कई कारनामें (policeman take bribe) सामने आने के बाद भी पुलिसकर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला राजधानी के पारा इलाके का है यहां एक सिपाही डाले में लकड़ी भरकर ले जा रहे डाला चालक से रिश्वत लेते समय कैमरे में कैद हुआ है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस आये दिन यहां दिन भर अवैध वसूली में मस्त रहती है।
चाय की दुकान पर सिपाही लेता है रिश्वत, वीडियो वॉयरल!
- तस्वीरें कैमरे में कैद होने के बाद पुलिस अधिकारी मामले की पड़ताल के बाद कार्रवाई की बात कर रहे हैं।
- बता दें कि इससे पहले भी पारा थाने का ही एक हेड कांस्टेबल चाय की दुकान पर पीड़ित से पैसे लेते हुए कैमरे में कैद हुआ था।
महर्षि विद्या मंदिर में 11वीं के छात्र की संदिग्ध मौत
- इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
- वहीं अभी हाल ही में मलिहाबाद में भी एक दीवान द्वारा रिश्वत लेने के वीडियो वायरल हुआ।
- इस वीडियो में दीवान पैसे लेते दिखाई दे रहा है।
- अलावा नागरम थाने में तैनात एक दारोगा का भी रिश्वत मांगते हुए ऑडियो वायरल हो चुका है।
- फिर भी घूसखोर यूपी पुलिस के (policeman take bribe) सिपाही अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
वीडियो: प्रिंसिपल के बेटे ने छात्रा के साथ किया गंदा काम
ऑडियो, वीडियो भी बन चुका चर्चा का विषय
- इससे पहले ऑडियो वीडियो भी वायरल हो चुके हैं।
- राजधानी के नागरम थाने में तैनात दारोगा राम वृक्ष पटेल फोन करके किसी मामले में जय प्रकाश नाम के पीड़ित से पैसे मांगता हुआ सुनाई दे रहा है।
- ऑडियो में दारोगा काम के बदले करीब पांच-छह हजार रुपये मांगते सुनाई दे रहा है।
- हालांकि मामला क्या है ये जांच का विषय है।
दारोगा का रिश्वत मांगते Audio, दीवान का पैसे लेते Video वायरल
- वहीं मलिहाबाद में एक दीवान का पैसे लेते हुए वीडियो सोशल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
- इसमें एक दीवान पैसे लेते दिखाई पड़ रहा है।
- बताया जा रहा है कि ये पैसे लकड़ी के कटान के दौरान ली गई रिश्वत के हैं।
- सच्चाई क्या है ये जांच का विषय है।
भाजपा के एक माह के खर्च से ज्यादा पैसों की शराब पी जाती है बिरादरी: ओम प्रकाश राजभर
https://youtu.be/8z5rcvNF4Ng
- गौरतलब है कि पिछले दिनों पारा थाने के हंसखेड़ा चौकी मे तैनात कांस्टेबल जयशंकर पॉण्डेय ने थाने के सामने अवैध खनन, भू-माफियाओं के साथ मकान कब्जा तक छुड़ाने के नाम पर रिश्वत लेते हुए कमरे में कैद हुआ था।
- तस्वीरों में दिख रहा था जब पीड़ित ने 500 रुपये देने के लिए कहा तो कांस्टेबल ने कहा कि इतने में क्या होता है।
- आरोप है कि सिपाही ने 10 हजार रुपये लेकर काम करवाने का वादा पीड़ित से किया।
- हालांकि कांस्टेबल के इस क्रियाकलाप का वहां खड़े एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया था।
शराबबंदी के लिए महिलायें 2 October को करेंगी सत्याग्रह
https://youtu.be/4i6_GOK4cMU