उत्तर प्रदेश में कोहरे का कहर लगातार जारी है। घना कोहरा आये दिन कई जिंदगियां निगल रहा है। शनिवार तड़के मड़ियांव थाना क्षेत्र में एक रोडवेज बस, स्कूल वैन और टैक्सी में भिड़ंत हो गई इसमें एक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लखनऊ पब्लिक स्कूल, सेंट एंथनी कॉलेज और सूर्या अकेडमी के एक दर्जन से अधिक स्कूली बच्चों सहित कुल 17 लोग घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर राहगीर दौड़े और वाहनों में फंसे बच्चों को बाहर निकाल पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने समाजवादी एम्बुलेंस को फोन किया लेकिन एम्बुलेंस दगा दे गई। आखिरकार पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घायल बच्चों को ट्रॉमा में भर्ती कराया है जहां सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।
यह है घटनाक्रम
- जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह लखीमपुर डिपो की रोडवेज बस (यूपी 31टी 7918) सीतापुर से यात्रियों को लेकर लखनऊ की तरफ आ रही थी।
- रास्ते में सीतापुर रोड पर मड़ियांव थाना क्षेत्र के छठा मील के पास रोडवेज बस ने सुबह 7 बजे सेंट एंथनी इंटर कॉलेज वैन (यूपी 32ईएन 6580) में जोरदार टक्कर मार दी मारी।
- टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो टैक्सियां भी इसकी चपेट में आ गईं साथ ही सड़क किनारे सवारी का इंतजार कर रहे लोग भी घायल हो गए।
यह लोग हुए घायल
- इस भीषण हादसे में मोहन निवासी टैक्सी ड्राइवर राजू (25) की मौत हो गई।
- जबकि सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज, सूर्या एकेडमी, लखनऊ पब्लिक स्कूल के बच्चे कुशाग्र (8), अक्षय शुक्ला (9), दिव्यांशी मौर्या (7),
- शिव (8) पियूष (10), अंशिका (9), रिया (7), सचिन (11), चेतन (10), अजय (12),
- अर्पिता (9) के अलावा टैक्सी का इंतजार कर रही 28 वर्षीय अन्नू मौर्या, उनके तीन बच्चे अभिनव (10), सिवास (8),
- अनन्या (6) के अलावा जौनपुर में रहने वाले बंसल इंस्टिट्यूट के बीटेक के छात्र विवेक (22) गंभीर रूप से घायल हो गए।
नहीं पहुंची सरकारी मदद
- घटना से मात्र 3 किलोमीटर दूर थाना मड़ियांव की पुलिस भी घटना स्थल पर 2 घण्टे बाद पहुंची।
- घायल बच्चों ने बताया एक प्राइबेट टाटा मैजिक के ड्रावर ने बच्चों की नजदीकी सेवा हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया।
- समाजवादी एम्बुलेंस भी नहीं पहुंची बाद में पुलिस ने उन्हें ट्रॉमा पहुंचाया।
- फिलहाल पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।