लखनऊ सिटी बस के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट मानी जाने वाली स्कैनिया बसों का राजधानी की सड़कों पर संचालन जल्द ही शुरू हो जाएगा। मालूम हो कि एथेनॉल से चलने वाली स्कैनिया बसों के संचालन का प्रस्ताव पिछले काफी दिनों से लंबित है। पहले भी कई बार इसके प्रयास किये गये लेकिन सफलता नहीं मिली। हालांकि अब सिटी बस प्रबंधन का स्कैनिया बस संचालन का सपना जल्द ही पूरा होने जा रहा है।
-
पिछले दिनों परिवहन निगम के संबधित अधिकारियों ने सर्वे करके स्कैनिया बसों के संचालन को हरी झण्डी दे दी है।
-
वहीं शहर में सीएनजी बसों के संचालन से घाटे में चल रहा सिटी बस प्रबंधन अब सस्ते एथेनॉल से चलित स्कैनिया बसों के संचालन की तैयारियों में जुटा हुआ है।
-
सीएनजी की तुलना में एथेनॉल कापी सस्ता है, निगम अधिकायों को उम्मीद है कि स्कैनिया बसों के संचालन से कापी फायदा होगा।
-
नागपुर में स्कैनिया बसों के सफल संचालन के बाद इसकी एक टीम लखनऊ पहुंची और इसने सिटी बस प्रबंधन के साथ मिलकर शहर के विभिन्न रूटों का सर्वे किया।
पिछले वर्ष आगरा गई बस का खराब हुआ था एसीः
- इससे पहले भी सूबे में स्कैनिया बसों का संचालन का प्रयास पिछले वर्ष किया जा चुका है।
- यह बस लखनऊ से दिल्ली, आगरा और गोरखपुर के रूटों पर संचालन के लिये लायी गयी थी।
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पिछले वर्ष 12 मई को अपने आवास से स्कैनिया बस को हरी झण्डी दिखाई थी
- लेकिन सूबे में आते ही जर्मनी की इन बसों की हवा निकल गई। किसी की एसी खराब हो गई, तो किसी बस के पार्ट खराब हो गये।
- 12 मई को आगरा रवाना की गई बस आगरा में जा कर खड़ी हो गई थी। इसका एसी खराब हो गया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें