राजधानी में ऐसे कई मकान है जो पुराने और जर्जर हो चुके है मगर उनको लेकर प्रशासन की नींद नहीं टूट रही. कोई भी इन जर्जर मकानों की खबर नहीं ले रहा. किसी भी वक़्त कोई बड़ा हादसा हो सकता है. ताज़ा मामला लखनऊ के शाहदतगंज थाना क्षेत्र के कश्मीरी मोहल्ले का है जहाँ बरसात में एक जर्जर भवन गिर गया.
पुराना था मकान:
बारिश की वजह से 2 मंजिला मकान हुआ ज़मीदोज हो गया. यह मकान पहले से ही ज़र्जर हालत में था. मकान के गिरते ही अफरातफरी का माहौल हो गया. जब यह जर्जर मकान गिरा तब मकान में रहने वाले सारे सदस्य थे पीछे के हिस्से में थे.
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=cgu1ueH-KIs” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/07/WhatsApp-Image-2018-07-26-at-12.21.07-PM.jpeg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
मलबा हटाने का काम शुरू:
मकान गिरने की सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस तुरंत ही राहत बचाव कार्य मे जुट गई. शाहदतगंज इंस्पेक्टर सहित थाने की पूरी फ़ोर्स ने मलबे को हटाने का काम शुरूकिया। इस दौरान नगर निगम के कर्मचारी भी घटना स्थल पहुँचे. उन्होंने भी मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया.
घटना में कोई हताहत नहीं:
पुलिस के मुताबिक़ माकन काफ़ी जर्जर था और इस वजह से घिर गया. इस मकान गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ है.
बता दे की कुछ दिन पहले ही ग्रेटर नॉएडा में बिल्डिंग के गिरने से 9 और गाज़ियाबाद में 2 लोगों की जान चली गई थी.