लखनऊ के लक्ष्मण झुला मैदान में आज अपनी मागों को लेकर शिक्षामित्र विशाल धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन स्थल पर हजारों की संख्या में शिक्षामित्र इकट्ठा होने लगे है. योगी सरकार के सामने अपनी मागों लेकर शिक्षामित्र 4 दिन तक प्रदर्शन करेंगे.
चार दिन तक चलेगा प्रदर्शन:
शिक्षा सहायक अध्यापक पद पर तैनाती की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों से आये शिक्षा मित्रो का लखनऊ में आज से धरना प्रदर्शन शुरू हो गया. सुबह से आये शिक्षामित्र लक्ष्मण मेला मैदान पहुंचे और धरने पर बैठ गये. शिक्षा मित्र अपनी बिगड़ी आर्थिक स्थिति से परेशान धरना देने पहुंचे. शिक्षामित्रों ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया है. शिक्षामित्रों का कहना है कि समायोजन निरस्त होने के बाद अब तक करीब 500 से ज्यादा शिक्षामित्रों की मौत हो चुकी है.
शिक्षामित्रों ने बताया कि एग्रेड पैरा टीचर का वेतनमान शासन शिक्षामित्रों को रिलीज किया जाये. उन्होंने कहा शिक्षामित्रों को समान काम का एक समान वेतन दिया जाए. उन्होंने मांग की कि मृतक आश्रितों को मुआवजा और उनके परिवार वालो के लिए नौकरी की व्यवस्था हो. शिक्षामित्रों ने बताया कि फिलहाल उन्हें चार दिनों के धरने की अनुमति मिली है लेकिन चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में शिक्षा मित्र अपनी मांग को लेकर विधानसभा घेराव भी कर सकते है. वही उनका कहना है आगे के रणनीति आने वाले समय में तय हो जाएगी.
गौरतलब है के हाल ही में बीपीएड-टीईटी अभ्यर्थियों ने अपनी मांगो को लेकर बीजेपी कार्यालय को घेर लिया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उनके प्रितिनिधियों से मिल कर जल्द नियुक्ति का आश्वासन दिया था. मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी मांगो पर विचार करते हुए प्रमुख सचिव को 4 अप्रैल को बैठक कर बीच का हल निकालने के निर्देश दिए है.
स्कूल चलो अभियान: फटे जूते-फटे बैग, कैसे जाये बच्चे स्कूल