3 दिनों से शिक्षामित्रों का होने वाला प्रदर्शन आज गंभीर हो गया है. आज प्रदर्शन के दौरान एक महिला शिक्षामित्र बेहोश हो गयी थी. इतनी परेशानियों के बाद भी प्रशासन शिक्षामित्रों पर गौर नही कर रहा. बता दे कि अब तक 500 से अधिक शिक्षाकर्मी आत्महत्या कर चुके है.
मृतक शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि देने जा रहे थे गाँधी प्रतिमा:
मृतक शिक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज शिक्षामित्र गाँधी प्रतिमा पर जाने वाले थे. शिक्षामित्र गांधी प्रतिमा जा ही रहे थे कि पुलिस ने उन्हें रस्ते में ही रोक लिया. पुलिस ने शिक्षामित्रों को रोकते हुए लक्ष्मण झुला मैदान के गेट पर ताला लगा दिया है.
बता दे कि राजधानी लखनऊ के लक्ष्मण मेला पार्क में पिछले कई दिनों से लगातार शिक्षामित्रों का धरना बदस्तूर जारी है. शिक्षा मित्रों का कहना है कि यदि सरकार ने उनकी मांगें पूरी नही की तो वह सरकार के खिलाफ किसी हद तक जा सकते है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में बी जे पी अगुवाई वाली योगी सरकार ने प्रदेश के समस्त प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण का कार्य सम्भाल रहे शिक्षामित्रों का वेतन अड़तीस हजार रुपयो से घटाकर दस हजार के भीतर कर दिया था जिससे आक्रोशित शिक्षामित्रों ने योगी सरकार के ख़िलाफ़ हल्ला बोलते हुए ताबड़तोड़ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिए था. इन शिक्षा मित्रो ने सरकार को शिक्षामित्रों के अधिकारो को दमन करने वाली सरकार का नाम तक दे डाला है. धरने पर बैठे शिक्षामित्रों का कहना है कि माननीय उच्च न्यायालय ने पिछले फरवरी माह में हम सभी के पक्ष में प्रदेश सरकार को यह आदेस देते हुए कहा है कि एक लाख चौबीस हजार शिक्षामित्रों को अड़तीस हजार रुपये से अधिक वेतन देना सुनुश्चित किया जाए पर बावजूद इसके प्रदेश सरकार कोर्ट की बात मानने को भी तैयार नही है.
फिलहाल भारी हंगामे के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गेट से धरना स्थल की ओर वापस करवा दिया है.