पूरा देश आज लोहड़ी के जश्न में डूबा हुआ है. यह त्योहार न केवल सर्दियों के बाद गर्मी के आने का संकेत देता है. बल्कि इसमें जलने वाली लोहड़ी की आग व्यक्ति के अंदर से सारी बुराइयों को हर ले जाती है. जैसा कि सब जानते हैं लोहड़ी के बाद उत्तरायण आता है जिसमें सूर्य फिर से उत्तर दिशा से प्रकाशित हो उठता है और इसके साथ ही बुराइयों पर अच्छाइयों की विजय होती है. इसी त्योहार के रंग में उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ भी रंगी हुई है जहाँ आज श्री गुरुनानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज में जमकर लोहड़ी मनी व इसका भरपूर आनंद उठाया गया.
तस्वीरों में देखें कैसे मना लोहड़ी का त्योहार :
[ultimate_gallery id=”45823″]
तस्वीरों में साफ़ दिख रहा है कि किस उमंग व मस्ती के साथ इस त्योहार को मनाया गया है. ढोल की ताल पर नाच व मस्ती साफ़ देखी जा सकती है.
[ultimate_gallery id=”45842″]