आज राजधानी लखनऊ में स्मार्ट सिटी मिशन , अमृत योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सेमिनार आयोजित किया जा रहा है.
इसमें कार्यक्रम में महापौर और सीईओ, अर्बन डेवलपमेंट विभाग के प्रमुख सचिव सहित अन्य लोग होंगे शामिल
इस सेमिनार में महापौर और प्रमुख सचिव लखनऊ को स्मार्ट बनाने के लिए सुझाव देंगे.
कौन-कौन होगा शामिल:
इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में आयोजित हो रहे इस सेमिनार में केंद्रीय राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी शिरकत करेंगे. साथ ही कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से आए अधिकारी और लगभग 100 महापौर भी राजधानी लखनऊ पहुँच चुके है. यहीं नहीं 27 और 28 जुलाई को होने वाले इस कार्यक्रम को प्रधानमन्त्री द्वारा संबोधित करने की भी सम्भावना जताई जा रही है.
क्यों आयोजित किया जा रहा है यह कार्यक्रम:
सरकार की महत्वकांक्षी स्मार्ट सिटी योजना में अबतक प्रदेश के चयनित किसी भी शहर में कोई खास प्रगति नहीं हुई है. योजना का काम अबतक पीएमसी का चयन करने तक ही सीमित रहा है. यही वजह है सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, अलीगढ़ सहित तमाम चयनित शहरों में कोई खास प्रगति नहीं हो पाई है. यही वजह है की दो दिवसीय इस कार्यक्रम का आयोजन राजधानी लखनऊ में किया जा रहा है.
अन्य ख़बरें:
सदी का सबसे लंबा पूर्ण चंद्रग्रहण आज, रात में बेहद खास होगी खगोलीय घटना