केंद्र सरकार द्वारा देश के चुनिंदा शहरों को ‘स्मार्ट सिटी’ बनाने की योजना के मद्देनजर इस लिस्ट में लखनऊ का नाम भी शामिल किया गया है।
लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी बनायी गयी:
- केंद्र सरकार की कुछ चुनिंदा शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की योजना में राजधानी लखनऊ को भी शामिल किया गया है।
- जिसके तहत लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड नाम से एक कंपनी बनायी गयी है।
- जिसके अंतर्गत कंपनी में अधिकारियों की नियुक्ति और उनके अधिकारों के सन्दर्भ में आज महत्वपूर्ण बैठक होगी।
मंडलायुक्त करेंगे बैठक:
- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का स्मार्ट सिटी की लिस्ट में नाम आने के बाद लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी बनायी गयी है।
- जिसमें अधिकारियों की नियुक्ति और उनके अधिकार दिए जाने के लिए आज बैठक होनी है।
- इस बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त करेंगे।
- बैठक में कंपनी के अधिकारियों के नाम पर चर्चा की जाएगी।
- इस दौरान बैठक में कंपनी के एमडी, सीईओ, एडिशनल सीईओ और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंट का चयन होगा।
- साथ ही बैठक में यह भी तय किया जायेगा कि, कंपनी के अधिकारियों के क्या अधिकार होंगे।
- बैठक में कंपनी के अधिकारियों की नियुक्ति और उनके अधिकारों के बंटवारे के बाद शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद धरातल पर शुरू होगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें