लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) पक्के पुल से लेकर परिवर्तन चौक तक के रास्ते को चौड़ा करने की योजना बना रहा है। इससे पक्के पुल, डालीगंज पुल, शहीद पथ और परिवर्तन चौक पर आये दिन लगने वाल भीषण जाम से निजात मिल सकेगी।
मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले कार्यों में शामिल इस निर्माण पर कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। जिसमें सड़क के चौड़ीकरण के साथ-साथ ही चौराहों का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। लोगों को रोजाना लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए डालीगंज के पक्के पुल से लेकर हजरतगंज के हिंदी संस्थान तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है। लोक निर्माण विभाग जल्द ही इस पर कार्य शुरू करेगा।
लोकनिर्माण विभाग की तरफ से सड़क निर्माण का यह कार्य अगस्त के महीने तक पूरा किया जाना है। जिसका सर्वे किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार इस मार्ग पर साइकिल ट्रैक बनाने की योजना भी बना रही है।
सड़क के चौड़ीकरण के लिए बेगम हजरत महल पार्क, मुंशी नवल किशोर पार्क, लक्ष्मण पार्क एवं अवध कुंज पार्क की कुल 3345 वर्ग मीटर भूमि लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित की गई है। और लोक निर्माण विभाग के द्वारा चौड़करण के कार्य के साथ ही सुभाष चौराहे का सौंदर्यीकरण का कार्य एलडीए के माध्यम से कराया जाएगा। लोक निर्माण विभाग की ओर से रोड चौड़ी करने की योजना है जबकि इसी रास्ते में पहले से ही एलडीए सौंदर्यीकरण का काम करा रहा है, जिसके बाद पीडब्ल्यूडी ने एलडीए को काम बंद करने के लिए पत्र लिखा है।