लखनऊ – कल पुराने लखनऊ में निकलेगा चेह्लुम का जुलूस।
लखनऊ –
कल पुराने लखनऊ में निकलेगा चेह्लुम का जुलूस। जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट। सुरक्षा व्यवस्था के किए गए पुख्ता इंतजाम। कल बड़े इमामबाड़े से नक्खास तालकटोरा करबला तक जाएगा जुलूस। जुलूस में बड़ी संख्या में हजारों की तादात में होंगे लोग शामिल। जुलूस को लेकर जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर पीयूष मोर्डिया ने की अधिकारियो के साथ मीटिंग। नक्खास के गोल्डेन पैलेस में की मीटिंग। मीटिंग में दिए अधिकारियो और पुलिसकर्मियों को निर्देश। शांतिपूर्ण जुलूस संपन्न कराने के दिए निर्देश। जुलूस को लेकर सभी मौलानाओं से किया गया संवाद। जेसीपी की मीटिंग में डीसीपी वेस्ट एस चनप्पा, एडीसीपी वेस्ट चिरंजीवनाथ सिन्हा , एसीपी चौक आईपी सिंह सहित कई सर्किल के एसीपी, और थाना प्रभारी हुए शामिल।