एक तरफ जहां पूरे देश के व्यापारी ‘एक देश एक कर’ (जीएसटी) का लागू होने के चलते खुद को जंजीरों में जकड़ कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं आदर्श व्यापर मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने जीएसटी का समर्थन किया है। संजय गुप्ता ने बताया कि जीएसटी लागू होते ही शुक्रवार रात के 12:00 बजे व्यापारी इसका समर्थन (GST support) करेंगे। इसके स्वागत में व्यापारी उदयगंज चौराहे पर आतिशबाजी, रोशनी और बैलून (गुब्बारे) छोड़कर स्वागत करेंगे।
सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत!
राष्ट्रपति की मौजूदगी में प्रधानमंत्री घंटा बजाकर करेंगे लांच
- बता दें कि पूरे देश में एक समान कर प्रणाली लागू करने का मंच पूरी तरह से तैयार हो गया है।
- इसके लिए शुक्रवार आधी रात को संसद के सेंट्रल हॉल में लोकसभा और राज्यसभा का विशेष साझा सत्र होगा।
- कांग्रेस, द्रमुक, वाम दलों और तृणमूल कांग्रेस ने इसके बहिष्कार का एलान किया है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मौजूदगी में रात 12 बजे घंटा बजाकर इसे लांच करेंगे।
फरार बंदी का अब तक सुराग नहीं लगा सकी पुलिस!
आजादी की घोषणा की तर्ज कार्यक्रम का आयोजन
- बता दें कि 15 अगस्त, 1947 की मध्यरात्रि में आजादी की घोषणा की तर्ज पर ही जीएसटी लागू करने के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
- इसे भी संसद के सेंट्रल हॉल में ही आयोजित किया गया है।
- 1997 में इस हॉल में इस तरह का आखिरी कार्यक्रम हुआ था।
सिटी बसें कई रूटों पर बन रहीं ट्रैफिक जाम का सबब!
- जब स्वतंत्रता के 50 वर्ष पूरे होने पर गोल्डन जुबली समारोह का आयोजन हुआ था।
- कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा को भी आमंत्रित किया गया है।
- लोकसभा अध्यक्ष सुमित्र महाजन और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी इसमें शिरकत करेंगे।
- जानी मानी शख्सियतों में अमिताभ बच्चन और उद्योगपति रतन टाटा के भी केंद्रीय हाल में मौजूद रहने की संभावना है।
- इनके अतिरिक्त लता मंगेशकर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पूर्व वित्त मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता यशवंत सिन्हा भी बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे।
JNU के लापता छात्र नजीब की जानकारी पर CBI देगी 10 लाख रुपये!
यूं रखा गया है कार्यक्रम का समय
- शुक्रवार रात 11:00 बजे पर विशेष संसद सत्र की शुरुआत होगी।
- 11 बजे वित्त मंत्री अरुण जेटली अपने भाषण की शुरुआत करेंगे। उसके बाद पर फिल्म दिखाई जाएगी।
- 11:15 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण होगा।
- 11.45 पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भाषण देंगे।
- 12:00 बजे घंटा बजाया जाएगा, इसके साथ (GST support) लांच होगा।
आजम खान हैं मानसिक विक्षिप्त: मंत्री सुरेश राणा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Adarsh Bhaipar Mandal
#gst
#gst sanjay gupta
#lucknow
#one country tax
#sanjay gupta adarsh vyapar mandal
#state president Sanjay Gupta
#support in Lucknow
#support of GST
#Will fireworks
#आतिशबाजी करेंगे
#आदर्श व्यापर मंडल
#एक देश एक कर
#जीएसटी
#जीएसटी का समर्थन
#प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता
#लखनऊ
#लखनऊ में समर्थन
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.