प्रदेश में पांच सौ हज़ार के नोट हर जगह छाए हुए हैं.शासन द्वारा पचास दिन का अल्टीमेटम जनता को इस तरह डरा रहा है की आज बैंक खुलते ही लम्बी लाइन का नज़ारा देखने को मिल रहा है.
लखनऊ स्थित पराग नारायण रोड पर यूनियन बैंक में लम्बी लाइन
- कल बैंक और एटीएम दोनों बंद होने पर आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था.
- सबसे ज्यादा दिक्कत उन नागरिकों को है जिनके घर में शादी है.
- लोग कह रहे हमे एक दुसरे से उधार मांग कर काम चलाना पड़ रहा है.
- कल पेट्रोल पंप अस्पतालों में पञ्च सौ हज़ार के नोटों ने जनता को परेशान किया था.
- नरेन्द्र मोदी की काले धन पर सर्जिकल स्ट्राइक का लोगों ने स्वागत किया है.
- लखनऊ वालों ने प्रधानमंत्री के इस फैसले को ऐतिहासिक बताया.
कुछ दिनों की परेशानी फिर सब ठीक
- अभी नोटों की अदला बदली करने में लोगों को भारी भीड़ का सामना करना पड़ेगा.
- पर जैसे जैसे समय बीतेगा लोगों की भीड़ कम होती जाएगी.
- प्रशासन ने लोगों से ज़बरदस्ती पेट्रोल पंप और अन्य जगह भीड़ लगाने को मना किया है.
- बढती भीड़ और किसी दुर्घटना से निपटने के लिए.
- पुलिस और सुरक्षा बल को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.