राजधानी के हसनगंज थाना क्षेत्र स्थित (lucknow university central mess) लखनऊ विश्वविद्यालय की सेंट्रल मेस अब अखाड़ा बन गया है। जी हां! ये कहना कतई गलत नहीं होगा। क्योंकि पिछले कई दिनों से यहां ख़राब खाना परोसे जाने के कारण छात्र हंगामा, तोड़फोड़ के साथ पुलिस के वाहनों में आगजनी तक कर देते हैं।
एडीजी कानून-व्यवस्था ने मीटिंग में कसे पुलिस अधिकारियों के पेंच
अंबेडकर प्रतिमा का चबूतरा तोड़े जाने पर बवाल, पुलिस फोर्स तैनात
- इतना ही नहीं जब छात्रों पर आरोप लगाया जाता है कि उन्होंने बदसलूकी की तो वे आक्रोशित होकर पथराव तक कर देते हैं।
- नतीजन पुलिस और पीएसी के जवान स्थित को काबू में करने के लिए लाठियां चटकाते हैं।
- मंगलवार की देर रात भी मेस में ख़राब खाने को लेकर बवाल हो गया।
- इसके बाद पुलिस ने हालत काबू (lucknow university central mess) में करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया।
छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले शोहदों के कटवाए बाल
कच्ची रोटी और ख़राब रायता परोसने पर हुआ हंगामा
- जानकारी के मुताबिक, पिछले दिनों लखनऊ विश्वविद्यालय की सेंट्रल मेस में ख़राब खाने को लेकर कई बार बवाल हो चुका है।
- बवाल पर कंट्रोल करने में फिसड्डी विवि प्रशासन ने इसे रोकने के लिए बाउंसर तैनात किये।
- लेकिन दो दिन पहले पीएसी के वाहन को अज्ञात लोगों ने आग लगा दी।
- इस घटना में पुलिस को विवि के छात्रों पर शक है।
- इस मामले को 24 घंटे ही बीते थे कि मंगलवार रात जब दो तीन सौ छात्र खाना खाने मेस में पहुंचे।
- छात्रों का रूप है कि इतना ज्यादा भुगतान करने के बाद उन्हें कच्ची रोटी और ख़राब रायता परोसा गया।
शिक्षिका ने मासूम छात्रा को डंडे से पीटा, हालत गंभीर
- इससे छात्र भड़क गए और हंगामा करने लगे।
- छात्रों के हंगामे के आगे बाउंसर भी मौके से भाग गए।
- बवाल बढ़ा तो छात्रों ने मेस में तोड़फोड़ भी की।
- वहीं मेस संचालक ने प्रॉक्टर पर उसके साथ गाली-गलौज तथा अभद्रता करने का आरोप लगाया है।
- हंगामे की सूचना पाकर एएसपी ट्रांसगोमती हरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
- पुलिस ने हालत पर काबू करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया।
- इसके विरोध में छात्रों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
- करीब तीन घंटे चले बवाल के बाद पुलिस ने स्थित को संभाल पाया।
- फ़िलहाल तनाव को देखते हुए बुधवार (lucknow university central mess) सुबह तक पीएसी तैनात मौके पर तैनात थी।
बटला हाउस 9वीं बरसी: ‘लोकतंत्र पर बढ़ते सरकारी हमले’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें