लखनऊ विश्वविद्यालय में एड ऑन कोर्सेस के तहत प्रोफ्रिएंसी, डिप्लोमा, एड ऑन डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा व पोस्ट एमए डिप्लोमा कोर्सेस में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को अपने डिपार्टमेंट से संपर्क करना होगा। लविवि ने इन कोर्सेस में एडमिशन के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। साथ ही एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
ये भी पढ़ें :छात्रों में होती रही तू-तू मैं-मैं, चना खाती रही पुलिस!
एड ऑन कोर्सेस में एडमिशन शुरू
- एड ऑन कोर्सेस के तहत प्रोफ्रिएंसी, डिप्लोमा, एड ऑन डिप्लोमा सहित कई कोर्सेस में एडमिशन शुरू हो चुके हैं।
- इन कोर्सेस में एडमिशन के लिए डिपार्टमेंट्स को अपने स्तर से कोशिश करने को कहा गया है।
- एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो. अनिल मिश्रा ने बताया कि एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
- इन कोर्सों में एडमिशन के लिए पांच अगस्त तक स्टूडेंट्स संबंधित विभागों में आवेदन कर सकते हैं।
- इन एड ऑन कोर्सेस के तहत प्रोफ्रिएंसी, डिप्लोमा, एड ऑन डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा व पोस्ट एमए डिप्लोमा कोर्सेस में कुछ नियम हैं।
- जिसके मुताबिक इन कोर्सेस में केवल चार तरह के स्टूडेंट्स ही अप्लाई कर सकते हैं।
- इसमें पहली कैटेगरी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स की है।
ये भी पढ़ें :फीस वृद्धि को लेकर ABVP ने किया LU में ज़ोरदार प्रदर्शन!
- दूसरी कैटेगरी कॉर्पोरेट स्पांसर, तीसरी कैटेगरी, गवर्नमेंट इ प्लॉइज की राखी गयी है।
- साथ ही चौथी कैटेगरी में डिफेंस पर्सनल को रखा गया है।
- एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो. अनिल मिश्रा ने बताया कि सभी कोर्सेस की क्लॉसेज बाकि रेग्युलर कोर्सेस से अलग चलेंगी।
- इसकी जिम्मेदारी संबंधित विभागाध्यक्षों को सौंपी गई है।
- उनको तय करना है कि वह कोर्स इवनिंग क्लॉसेस या फिर अपनी सुविधानुसार किसी भी समय चला सकते हैं।
ये भी पढ़ें :लविवि: अब कूलर और वाशिंग मशीन का भी अलग से होगा चार्ज!