लखनऊ विश्वविद्यालय में अब यदि किसी कारणवश शिक्षकों ने छात्रों को नहीं पढ़ाया तो उसका खामियाजा शिक्षक को भुगतना होगा।विवि के शिक्षको को अब मनमानी नहीं करने दी जाएगी। ये फैसला विवि के कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने नए सत्र की शुरुआत के साथ किया है। उन्होंने कहा की अब कोई भी शिक्षक अपनी कक्षाएं नहीं छोड़ पाएंगे और यदि किसी ने ऐसा किया तो उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : युवा कौशल दिवस का शुभारम्भ करेंगे CM योगी!
कक्षाओं का होगा औचक निरीक्षण
- आपको बता दें कि लविवि का नया सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है।
- इसी को लेकर कुलपति ने नए सत्र की तैयारियों के मद्देनजर विभागाध्यक्षों व शिक्षकों के साथ बैठक की।
- बैठक में कहा गया कि अब सभी विभागों में होने वाले इंटरनल असेसमेंट व टेस्ट इस सत्र से ऑनलाइन होंगे।
- विभागाध्यक्षों को प्रश्न पत्र बैंक तैयार करने का भी निर्देश कुलपति ने दिया है।
- यह भी कहा गया कि इंटरनल असेसमेंट के पेपर बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होंगे।
- यह बदलाव इसलिए किया गया है कि छात्रों और विभागों पर इंटरनल असेसमेंट का अतिरिक्त दबाव न पड़े।
- सोमवार से पहले लविवि की वेबसाइट पर सभी विभागों की कक्षाओं की समय सारिणी उपलब्ध करा दी जाएगी।
ये भी पढ़ें : रायबरेली नरसंहार के विरोध में ‘यूपी रत्न’ का आमरण अनशन!
- उन्होंने कहा कि तय किया जाए, किसी भी सूरत में शिक्षक अपनी कक्षाओं का न छोड़ें।
- कुलपति नये सत्र में कक्षाओं का औचक निरीक्षण भी करेंगे।
- कक्षाओं में शिक्षक के न मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
- कुलपति सोमवार को दोपहर 3:30 बजे विवि के सभी शिक्षकों के साथ एक और बैठक करेंगे।
- इसके साथ ही, सोमवार से नया सत्र शुरू होने के बाद लविवि के शिक्षक अगले दो माह कोई भी छुट्टी नहीं ले सकेंगे।
- कुलपति ने कहा है कि इमरजेंसी की स्थिति के अलावा किसी को कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी।
- ताकि सत्र की शुरुआत में ही कक्षाओं पर असर न पड़े।
- इसके अलावा प्रत्येक शनिवार को सुबह दो घंटे सभी विभागों में शिक्षक, कर्मचारी व छात्र श्रमदान करके विभागों की सफाई भी करेंगे।
ये भी पढ़ें : वीडियो: रहस्यमय हालत में नहर में पलटी डीसीएम!