अत्तार प्रदेश के लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी के परिणाम में हो रही देरी पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गड़बड़ी की अशंका जतायी है। बुधवार को कार्यकर्ताओं ने इसके खिलाफ कुलपति प्रो. एसपी सिंह को ज्ञापन दिया है। इस दौरान लगभग दो दर्जन मौजूद कार्यकर्ताओं ने नये सत्र से इंजनियरिंग कोर्स शुरूआत कराने की मांग उठाई है।
छात्रों ने उठाये ये सवाल
- लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी के परिणाम में हो रही देरी पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गड़बड़ी की अशंका जतायी है।
- प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विवेक सिंह मोनू ने कहा कि विवि में पीएचडी प्रवेश परीक्षा हुए महीनों बीत गये।
- सभी विभागध्यक्षों ने अपनी-अपनी सारी डिटेल भी दे दी है।
- इसके बावजूद परिणाम में देरी होने से धांधली की बू आ रही है।
- इसलिए बिना देरी के परिणाम घोषित किया जाना चाहिए। छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है।
- अभिषेक तिवारी ने बताया कि इतना पुराना विश्वविद्यालय होते हुए आज भी छात्रों को इंजनियरिंग कोर्स के लिए शहर से बाहर जाना पड़ता है।
- लाखों रुपये फीस भरने पर भी अच्छी शिक्षा नहीं मिल पा रही है।
- कुलपति महोदय इन सब बातों पर ध्यान देकर इस कोर्स को शीघ्र शुरू करवाने का प्रयास करें।
- इस मौके पर जिला संगठन मंत्री अभिलाष मिश्रा, अंशुल, दिव्यांश, कृष्णा, गौरव अवस्थी,
- संग्राम, रजत, अभिषेक, दानिश, अविरल, अजय, सिद्धार्थ, राहुल, सत्यम, समेत अनेक छात्रा मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें :गाड़ी ने दो युवकों को मारी भीषण टक्कर ,एक की मौके पर ही मौत !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें