लखनऊ विश्वविद्यालय इस साल नए सत्र से 3 नए कोर्स शुरू करने जा रहा है। इनमें पेट्रोलियम, जियो साइंस और माइनिंग में कोर्स कराए जाएंगे। इसके लिए लखनऊ विश्वविद्यालय में दुबई की कंपनी बीएमआरसी से (Lucknow University signs MoU) एमओयू साइन किया है।
- लखनऊ विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर एपी सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में यह तीनों कोर्स इसी साल नए सत्र से पढ़ाया जाएंगे।
- इन कोर्सों के लिए बीएमआरसी ही अपनी फैकल्टी भी देगी।
- इसके अलावा अध्ययन सामग्री भी BMRC ही उपलब्ध कराएगी।
- उन्होंने दावा किया है कि लखनऊ विश्वविद्यालय ने इस कंपनी से पूरे देश में पहली बार टाइअप किया है।
- वीसी ने बताया कि इस कोर्स से बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेंगे।