लखनऊ विश्वविद्यालय में इन दिनों छात्रसंघ चुनावों को लेकर चर्चा बनी हुई है। एलयू के छात्र नेताओं ने चुनाव होने की खबर सुनते ही परिसर में अपनी नेतागिरी शुरू कर दी है। सूत्रों से खबर है कि आगामी दिसंबर महीने में छात्रसंघ चुनाव होने की पूरी संभावना है।

गठित हुई हाईपावर पर्यवेक्षक कमेटी :

  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में हाईपावर पर्यवेक्षक कमेटी का गठन किया गया है।
  • इस कमेटी का कार्य विश्वविद्यालय के वर्गीकरण पर दाखिल होने वाले जवाब के लिए लविवि को कानूनी सलाह देना होगा।
  • साथ ही यह कमिटी छात्रसंघ चुनाव में पर्यवेक्षक की भूमिका भी अदा करेगी।
  • इस कमेटी की पहली बैठक 17 अक्टूबर को है जिसके बाद पीएचडी दाखिले की प्रक्रिया पूरी होते ही छात्रसंघ चुनाव की तारीख घोषित कर दी जाएंगी।
  • इस बारे में यह पूरे जानकारी लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसबी निमसे ने दी।

यह भी पढ़े : 1090 हेल्पलाइन- उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सबसे बड़ी ताकत !

  • उन्होंने कहा कि इस कमेटी में पूर्व डीजीपी अतुल और आगरा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. भूमित्र देव को भी रखा गया है।
  • हालांकि पहले तो लविवि को हाईकोर्ट में विश्वविद्यालय के वर्गीकरण पर अपना जवाब दाखिल करना है।
  • लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुसार कोर्ट में जवाब दाखिल करने के लिए यह कमेटी लविवि को कानूनी राय देगी।
  • छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्रत्याशियों में जो भी शिकायतें होंगी उन पर सुनवाई भी यही हाईपावर कमेटी करेगी।
  • आपको बता दें कि लगभग एक दशक बाद लविवि में छात्रसंघ चुनाव का दुबारा आगाज होने जा रहा है।

यह भी पढ़े : हमारी खबर का असर, डीएम ने दिया जल्द खुलासा करने का आदेश !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें