लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र संघ बहाली को लेकर पिछले 8 दिनों से लगातार चल रहा धरना मंगलवार 26 सितम्बर को आमरण अनशन में तब्दील हो गया. छात्र संघ बहाली को लेकर किये जा रहे इस प्रदर्शन के दौरान आंदोलनकारी छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर षड्यंत्रकारी तरीके से छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आरोप भी लगाया है. बता दें कि 19 सितम्बर को सेन्ट्रल मेस में हुई तोड़फोड़ के बाद इन छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.
मांगे पूरी नहीं होने तक चलेगा आमरण अनशन-
- LU में छात्र संघ बहाली को लेकर पिछले 8 दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
- ये प्रदर्शन विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक पर स्थित सरस्वती प्रतिमा के सामने किया जा रहा है.
- बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने आज इस धरना प्रदर्शन को आमरण अनशन में तब्दील कर दिया है.
- प्रदर्शनकारियों ने लखनऊ विश्वविद्यालय कुलपति को इस मामले में आज पत्र भी लिखा है.
- प्रदर्शन कर रहे छात्र माधुर्य सिंह मधुर का कहना है की जबतक उनकी मांगे पूरी नही होंगी ये आन्दोलन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें : शराब तस्करों ने इजाद किया तस्करी का नया तरीका
- मधुर का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान सभी सिर्फ पानी का ही सेवन करेंगे.
- इस दौरान छात्र नेता आशीष मिश्रा बॉक्सर ने धरना जारी रहने तक पूरे शहर में नंगे पैर घूमूंने का प्राण भी लिया.
- बॉक्सर ने कहा कि इस दौरान मैं अपने सर के बाल नही रखूंगा.
- बता दें कि इस आन्दोलन में छात्र अनुराग तिवारी, अजीत प्रताप सिंह, आशीष मिश्र बॉक्सर ,
- विनय विक्रम सिंह , सृजन शुक्ला , माधुर्य सिंह मधुर , महेंद्र , हिमांशु यादव पुरैनी, दिव्यांशु रजत,
- गौरव त्रिपाठी , सौरभ बजरंगी एवं नीरव प्रताप सिंह.