बीते दिनों लखनऊ विश्वविद्यालय में नए कुलपति ने यहां के छात्रों के लिए एक फैसला लिया है। इस फैसले से शायद कुछ छात्रों झटका भी लग सकता है। नए कुलपति ने आते ही विश्वविद्यालय में नयी कार्यप्रणाली अपनानी भी शुरू कर दी है। कुलपति एसपी सिंह द्वारा लिया गया यह निर्णय भी इसी की पहचान है।
ऑनलाइन दर्ज होगी शिकायतें :
- लखनऊ विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रो एसपी सिंह ने आते के बाद छात्रों पक्ष में एक बड़ा निर्णय लिया है।
- वे जानते है कि लखनऊ विश्वविद्यालय में रैगिंग को लेकर आये दिन कई शिकायते आती रहती है।
- इसको देखते हुए उन्होंने डीन प्रो. अनिल शुक्ला को ऑनलाइन ग्रीवांस पोर्टल बनाने के निर्देश दिए है।
- इस पोर्टल पर सीधे छात्र अपनी सभी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे।
- यह सीधे तौर पर कुलपति की देखरेख में होगा और वे इसकी जांच भी करेंगे।
यह भी पढ़े : यूपी 100 देश और प्रदेश का सबसे बड़ा सेंटर है- मुख्यमंत्री अखिलेश
- प्रो. अनिल शुक्ला ने कहा है कि पोर्टल बनाने के लिए कंप्यूटर सेंटर को कह दिया गया है।
- हमें पूरी उम्मीद है कि शिकायत पोर्टल इसी महीने शुरू हो जाएगा।
- शिकायत पोर्टल के बन जाने के बाद किसी भी छात्र को अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए घूमना नहीं पड़ेगा।
- सभी छात्रों की शिकायते सीधे तौर पर कुलपति एसपी सिंह के पास पहुँच जाएगी।
यह भी पढ़े : “पीएम मोदी ने की दो सर्जिकल स्ट्राइक”- प्रकाश जावेड़कर!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें