[nextpage title=”lucknow unknown visiting places” ]

लखनऊ में दोस्तों और फॅमिली के साथ समय बिताने के लिए कई सारी जगह है जैसे चिड़ियाघर, जनेश्वर पार्क, भूलभुलैया आदि. लेकिन इन जगहों के अलावा कुछ ऐसे कुछ स्थान भी है जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे, लेकिन अगर आप वहां जाकर कुछ वक़्त बिताएंगे तो आपका दिल खुश हो जायेगा.

[/nextpage]

[nextpage title=”lucknow unknown visiting places” ]

जनेश्वर पार्क के करीब फ्लाईओवर-

flyover near janeshwar park

  • जनेश्वर पार्क के पास और सहारा इंडिया लखनऊ के करीब से गुजरने वाला फ्लाईओवर है.
  • यहाँ कुछ अच्छा समय बिताया जा सकता है.
  • इस फ्लाईओवर से अगर आप जनेश्वर पार्क को देखेंगे तो आप इस पार्क की खूबसूरती का अंदाज़ा सही ढंग से लगा पाएंगे.
  • हालाँकि यह जगह स्टंट्स के लिए भी मशहूर है.
  • लेकिन अच्छा समय बिताने के लिए यह जगह खास है.

[/nextpage]

[nextpage title=”lucknow unknown visiting places” ]

पक्का पुल-

pakka pull

  • बड़ा इमामबाड़ा के पास पक्का पुल के करीब समय बिताना अच्छा हो सकता है.
  • इस जगह पर सनी देओल की फिल्म ‘ग़दर’ की शूटिंग हुई थी.
  • इसके अलावा और भी कई फिल्मों की शूटिंग यहाँ हुई है.
  • यह अपने दोस्तों-यारों के साथ मस्ती की जा सकती है.
  • रात में यहाँ का नज़ारा देखते ही बनता है.

[/nextpage]

[nextpage title=”lucknow unknown visiting places” ]

रूमी गेट के करीब तालाब-

romi gate talab

  • रूमी गेट के करीब एक पुराना तालाब था.
  • लोगों को इस तालाब की तरफ आकर्षित करने के लिए इसका पुनर्निर्माण कराया गया.
  • यहाँ युवक-युवतियां आते है और समय बिताते है.
  • यहाँ पर दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताया जा सकता है.

[/nextpage]

[nextpage title=”lucknow unknown visiting places” ]

समता मूलक चौराहे के पास का पुल-

samta mulak charaha pull

  • अगर आप समता मूलक चौराहे से 1090 चौराहे जाने के लिए ब्रिज का इस्तेमाल करते है तो उस ब्रिज पर रुक कर कुछ वक़्त बिता सकते है.
  • इस ब्रिज की एक तरफ से आप रिवर फ्रंट का खूबसूरत नज़र देख सकते है.
  • दूसरी तरफ से गोमती को एक तक निहार सकते है.
  • अपने करीबी दोस्तों के साथ यहाँ वक़्त बिताना खास हो सकता है.

[/nextpage]

[nextpage title=”lucknow unknown visiting places” ]

इंदिरा डैम-

Lucknow indira dam

  • हजरतगंज से 20 किमी दूर इंदिरा डैम की ख़ूबसूरती का क्या कहना है.
  • मल्हौर से एमिटी यूनिवर्सिटी होते हुए इंदिरा डैम पहुंचा जा सकता है.
  • सूर्यास्त या सूर्योदय का अद्भुत दृश्य यहाँ देखते ही बनता है.
  • यहाँ बहुत से कपल और दोस्तों-यारो की टोली आती है और ढेर सारी मस्ती करती है.
  • यहाँ पर शांति से खूबसूरत वक़्त बिताया जा सकता है.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें