लखनऊ- उन्नाव के 63 गांवों से होकर कानपुर पहुंचेगा एलीवेटेड हाईवे

  • केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय ने लखनऊ – कानपुर एलीवेटेड हाईवे की कार्य योजना को मंजूरी प्रदान कर दी है।
  • लखनऊ- कानपुर एलीवेटेड हाईवे के रास्ते में 63 ग्राम पंचायतों की जमीन आ रही है,
  • जिससे हजारों ग्रामीणों की भूमि प्रभावित होगी।
  • किसानों को सर्किल रेट के आधार पर मुआवजा नेशनल हाईवे अथॉरिटी देगी।
  • केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय ने इस आशय का गजट किया है।
  • इन गांवों से कितनी कितनी भूमि ली जाएगी, इसका गजट भी जल्द किया जाएगा।
  • इस एलीवेटेड एक्सप्रेस वे के बनने से लखनऊ- कानपुर के बीच की दूरी 40 से 50 मिनट में पूरी हो जाएगी।
लखनऊ-कानपुर तक बनेगा एलीवेटेड हाईवे
  • उन्नाव से होकर कानपुर तक बनेगा हाईवे,
  • लखनऊ- उन्नाव के 63 गांवों से होकर पहुंचेगा,
  • एलीवेटेड हाईवे की कार्य योजना को मंजूरी दी,
  • सर्किल रेट के आधार पर मिलेगा मुआवजा ,
  • 1 घंटे के अंदर पूरी होगी कानपुर दूरी,
  • केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय ने मंजूरी दी,
  • एलीवेटेड हाईवे की कार्य योजना को मंजूरी दी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें