राजधानी के अस्पताल सुरक्षित नहीं हैं। यह हम नहीं बल्कि आये दिन लग रही आग इसकी खुद गवाह है। अभी हाल ही में ट्रॉमा सेंटर में लगी भीषण आग को लोग भूल भी नहीं पाए थे कि कैसरबाग थाना क्षेत्र स्थित इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल (indira gandhi eye hospital) के ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में गुरुवार सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया।
प्यार का गला घोंट युवती ने प्रेमी पर लिखाई दुष्कर्म की FIR!
- धुंआ उठते ही इलाज कराने गए मरीज वहां से भागने लगे।
- आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग और पुलिस को दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे रहे।
- फ़िलहाल प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
- मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है और पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
फन रिपब्लिक माल की बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत!
फायर की गाड़ी को अंदर जाने के लिए नहीं मिला रास्ता
- आग लगते ही लपटे, धुआं फैलने लगा तो उसे देखकर ऑपरेशन कराने गए मरीज व उनके तीमारदार भागने लगे।
- इस दौरान जो स्टाफ और कर्मी मौजूद थे।
- वह भी अपनी अपनी जान बचाकर अस्पताल के बाहर आ गये।
- आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां तो मौके पर पहुंची लेकिन वह गेट के अंदर नहीं जा सकीं।
- इसके चलते फायर ब्रिगेड को छोटी गाड़ियों का प्रयोग करना पड़ा।
- फ़िलहाल दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पर काबू पा लिया।
- लेकिन तब तक लाखों रूपये का सामान जलकर स्वाहा हो गया।
कोर्ट का फैसला सुन महिला शिक्षा मित्र को पड़ा हार्ट अटैक, मौत!
ट्रॉमा सेंटर में भी लग चुकी आग
- गौरतलब है कि पिछली 15 जुलाई 2017 को दिनों राजधानी के चौक इलाके में स्थित किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर के द्वितीय तल पर अज्ञात कारणों से भीषण आग लग जाने से हड़कंप मच गया था।
- आग देखते ही प्रथम तल में मौजूद मरीज व उनके तीमारदार बाहर भाग निकले थे।
- हालांकि अस्पताल द्वारा आनन-फानन मे अस्पताल के अन्दर लगे फायर उपकरणों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन उपकरण फेल हुए थे।
- लेकिन 12 दिन के भीतर फिर एक अस्पताल में आग लगने से स्वस्थ्य विभाग के अफसरों के कान खड़े हो गए हैं।