राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में (lucknow: young girl) एक छात्रा ने अपने प्रेमी से बात करने के बाद फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली। छात्रा की छोटी बहन से जब उसे कमरे में फंदे से लटका देखा तो उसकी चीख निकल गई। उसने इसकी सूचना परिजनों को देने के साथ पुलिस को दी।
वीडियो: भाजपा नेता ने महिला को जड़े कई थप्पड़!
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- पुलिस के मुताबिक मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
- छात्रा के मोबाईल फोन में आखिरी कॉल जिस नंबर पर की गई थी वह उसके प्रेमी का निकला।
- फ़िलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
युवक की हत्या से तनाव, पुलिस फोर्स तैनात!
एसएससी की तैयारी कर रही थी छात्रा
- जानकारी के मुताबिक, हसनपुर कासिमपुर हरदोई के रहने वाले कौशल किशोर की बेटी पासू पटेल (20) अपनी छोटी बहन पूजा पटेल के साथ लखनऊ में रहकर पढ़ाई करती थी।
- वह पारा इलाके के शुक्ला विहार कॉलोनी में रहने वाले विद्यासागर के घर में कमरा लेकर रहती थी।
- पासू आलमबाग स्थित एक कोचिंग से एसएससी की तैयारी कर रही थी।
भूखे बदमाशों ने 4 घरों में डाली डकैती, खाया बासी खाना!
- जबकि पूजा नेट की तैयारी कर रही है।
- पूजा ने बताया कि उसकी बड़ी बहन का किंग जार्ज चिकित्सा विवि (केजीएमयू) में लैब टेक्नीशियन रौनक से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
- पूजा के अनुसार रौनक भी गौसगंज हरदोई का रहने वाला है।
शिक्षा मित्रों ने घेरा भाजपा का प्रदेश कार्यालय, हंगामा!
- बहन और रौनक का किसी बात को लेकर बुधवार की रात झगड़ा हो रहा था।
- उसके मोबाईल में आखिरी कॉल 11:09 पर रौनक की ही मिली।
- पुलिस को आशंका है कि प्रासू ने रौनक से बात करके ही आत्महत्या की है।
- फ़िलहाल यह (lucknow: young girl) जांच का विषय है, पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
वीडियो: फरक्का और आम्रपाली एक्सप्रेस में डकैती!
युवक ने फांसी लगाकर दी जान
- वहीं राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र केग्राम माढ़रमऊ खुर्द निवासी राम किशोर के बड़े बेटे अमर कुमार (22) ने कमरे में लगे छत के पंखे के कुण्डे में गमछे से फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- पुलिस के मुताबिक मृतक की सो माह पूर्व ही शादी हुई थी।
- मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें