आप प्रदेश कार्यकारणी में युवाओं को तरजीह, लखनऊ यूथ अध्यक्ष तुषार श्रीवास्तव को प्रदेश सचिव की बड़ी जिम्मेदारी देकर युवाओं की भागीदारी का दिया संकेत
- आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह द्वारा जल्द ही प्रदेश कार्यकारणी घोषित की गई थी
- जिसमें 12 उपाध्यक्ष, 16 प्रदेश सचिव और 5 प्रवक्ताओं के नामों पर शीर्ष नेतृत्व द्वारा मुहर लगी थी ।
- इस कार्यकारणी में युवाओं को तरजीह दी गई ।
- राजधानी लखनऊ के यूथ विंग के जिला अध्यक्ष तुषार श्रीवास्तव को उनकी मेहनत, संघर्ष की वजह से सीधे प्रदेश सचिव की बड़ी जिम्मेदारी दी गई ।
इस बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर उनका पार्टी में कद बड़ गया है ।
- तुषार श्रीवास्तव ने कहा कि पार्टी में युवाओं को बेहद तरजीह दी जा रही है,
- इस कार्यकारणी में अधिकांश युवाओं की भागीदारी है ।
- राजधानी लखनऊ में यूथ विंग के अध्यक्ष का काम के अनुभव के आधार पर पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसी पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा और पार्टी के संगठन को मजबूत करने का भरसक प्रयास करूंगा ।
- इसी के साथ उन्होंने प्रदेश सचिव की बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर प्रदेश प्रभारी एवम राज्यसभा सांसद संजय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह का आभार व्यक्त किया है ।
- यूथ विंग के कई पदाधिकारियों ने उनको बधाई दी ।
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]