एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार ने कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को राजधानी लखनऊ की पुलिसिंग में बड़ा फेरबदल किया है। एसएसपी ने जिला के 11 थाना प्रभारी और 34 उपनिरीक्षकों के तबादले कर दिए हैं।
विभूतिखंड में तीसरी बार ‘राय’ थाना प्रभारी तैनात
तबादला सूची के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने सरोजनीनगर इंस्पेक्टर धर्मेश शाही को गुडंबा का थाना प्रभारी बनाया है। धर्मेश एक माह बाद सीओ के पद पर पदोन्नत होने वाले हैं। गुडंबा के इंस्पेक्टर रामसूरत सोनकर सरोजनीनगर के थाना प्रभारी बनाये गए हैं। विभूतिखंड थाने में ‘राय’ थानेदार की हैट्रिक लगी है। यहां सतेंद्र राय के बाद ब्रजेश राय और अब मथुरा राय को थाने की जिम्मेदारी दी गई है। मथुरा इससे पहले एसपी कार्यालय नगर पूर्वी में तैनात थे, उन्हें अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक प्रशासन मोहनलालगंज के पद पर भेजा जाना था लेकिन सोर्स लगाने के बाद उन्हें विभूतिखंड थाना मिल गया।
अपराध छिपाने में माहिर जानकीपुरम थाना प्रभारी पीके झा को क्राइम ब्रांच भेजा गया है, इनके स्थान पर आलमबाग थाना प्रभारी रहे उमाकांत दीपक को जिम्मेदारी दी गई है। राजेश कुमार सिंह को पुलिस लाइन से हसनगंज का कोतवाल बनाया गया है। सुनील कुमार दुबे को अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कानून-व्यवस्था आलमबाग से अमीनाबाद का थानाध्यक्ष बनाया गया है। वीरेंद्र कुमार सोनकर को माल से विकासनगर भेजा गया है। राधारमण सिंह को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कार्यालय से आलमबाग का थाना प्रभारी बनाया गया है। नन्दलाल को सरोजनीनगर से गौतमपल्ली का थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं उप निरीक्षक अजय कुमार को जनसूचना प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय से निगोहा और अखिलेश कुमार द्विवेदी को कृष्णानगर से माल थाना प्रभारी बनाया गया है।