राजधानी लखनऊ में उस समय हड़कम्प मच गया जब 1090 चौराहे पर एक बच्चे की लाश मिली. डीजीपी ओ.पी. सिंह ने आज सुबह उस बच्चे ऋतिक के घर जाकर पीड़ित परिवरिजनों से मुलाकात कर घटना के प्रति संवेदना व्यक्ति करते हुए शीघ्र अनावरण करने का आश्वासन दिया.
कल दोपहर में बच्चे की लाश को 1090 चौराहे के पास से बरामद किया गया था. जिसके बाद पुलिस बच्चे की पहचान करी और उसके परिवार की खोज में लग गयी. पता चला कि बच्चे का नाम ऋतिक था. 12 साल का यह बच्चा एक दिन पहले घर से निकला था और फिर वापस नहीं लौटा.
हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका:
बच्चे का शव हजरतगंज थाना के अंतर्गत आने वाले राजधानी लखनऊ के प्रसिद्ध 1090 चौराहे के पास मिला. बच्चे का शव पड़ा देख लोगों की भीड़ लग गयी. पुलिस ने मौके पर पहुँच कर बच्चे की शिनाख्त करना शुरू किया. तो पता चला चला की बच्चा एक दिन पहले से अपने घर से गायब था.
#लखनऊ – @dgpup @OP_Singh83 ने आज सुबह मृतक ऋतिक के घर जाकर पीड़ित परिवारजनों से मुलाकात कर घटना के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए शीघ्र अनावरण करने का दिया आश्वासन. @lucknowpolice @Uppolice pic.twitter.com/p9hCiZJb8S
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 4, 2018
बच्चे की माँ ने बताया कि उसके बेटे का नाम ऋतिक है, बीती रात 10 बजे वह घर से निकला था. जिसके बाद माँ भी काम पर चली गयी. बच्चा अक्सर पास में खेलने के लिये जाया करता था. इसलिए किसी को उसके घर वापस न आने की फ़िक्र नहीं हुई और न हीं पुलिस को सूचित किया गया. बहरहाल आज मृत बच्चे की माँ को जब जानकारी मिली कि तो वह आनन फानन में घटना स्थल पर पहुँच गयी.
उसकी माँ ने कहा कि, परसों रात 10 बजे घर से निकला था वापस नही आया, मां काम पर गयी थी, अभी तीन बजे सुचना मिली थी कि बच्चे की लाश 1090 पर पड़ी है.
एसपी ने बताया:
इस मामले में एसपी पूर्वी सर्वेश कुमार ने बताया कि बच्चे की हत्या हुई हैं. बच्चे के गले में कपड़ा भी बंधा हुआ है. उन्होंने ये भी बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं. मामले में जांच की जा रही हैं.