गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा लखनऊ स्थित एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर को दी गयी जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा कुल 308 लोगों को श्रेणीगत सुरक्षा प्रदान किया गया है। नूतन ने एक्स, वाई, जेड, जेड प्लस आदि श्रेणी के लोगों की सूची, उन्हें दिए जाने वाले सुरक्षाकर्मियों की संख्या तथा उन सुरक्षाकर्मियों पर आने वाले मासिक खर्च के संबंध में जानकारी मांगी थी।
संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय एससीएल दास ने बताया कि वर्तमान में 24 लोगों को जेड प्लस, 59 लोगों को जेड, 109 लोगों को वाई प्लस, 34 को वाई तथा 82 को एक्स श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है। उन्होंने अन्य सूचना आरटीआई एक्ट की धारा 8(1)(जी) में जानमाल को खतरा, धारा 8(1)(जे) में व्यक्तिगत जानकारी तथा धारा 24 में आरटीआई एक्ट से छूट के आधार पर देने से मना कर दिया।