उत्तर प्रदेश में बारिश कहर बनकर बरस रही है. इसके सितम से कोई भी इलाका अछूता नहीं दिखता. लगातार हो रही बारिश में जलभराव की तस्वीरें अब आम हो चुकी है. बरसात का प्रकोप जर्ज़र इमारतों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. इसको देखते हुए सरकार और नगर निगम ने राजधानी लखनऊ के ज़र्ज़र मकानों की सूची जारी की है. इस सूची में जो मकान ज़ोन 1 में शामिल है उनकी गिरने की आशंका सबसे अधिक है.
आज भी एक इमारत हो गई ज़मींदोज़:
आज राजधानी के अमीनाबाद स्थित बताशे वाली गली में एक और मकान ज़मींदोज़ हो गया. बताया जा रहा है की यह मकान काफ़ी जर्ज़र था. इस मकान के गिरने की घटना को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए सूबे में मौजूद जर्ज़र मकानों की सूची जारी की है. प्रशासन की लापरवाही कहें कि इन मकानों को अब तक खाली नहीं करवाया गया. जिसके कारण बरसात के मौसम में इनके ढह जाने की संभावना काफी बढ़ गयी हैं. लिहाज़ा लोगों की जान आफ़त में है.
सूची को 6 ज़ोन में बांटा गया है:
सूची में कुल 150 मकान है, जिसे अलग अलग जोन में बांटा गया है. जोन 1 में 27 जर्जर इमारतों को रखा गया हैं. जोन 2 में 60 इमारतें चिन्हित हुईं हैं. वहीं जोन 3 की तीन इमारतें, जोन 6 की 31 इमारतें बदहाल दुर्दशा में हैं. जोन 4 और जोन 5 का आंकड़ा नगर निगम के पास अभी उपलब्ध नहीं हैं.