2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों में समाजवादी पार्टी पूरी ताकत के साथ लगी हुई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा के साथ गठबंधन कर चुनावी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा सपा के कद्दावर नेता शिवपाल यादव के तेवर भी उन दिनों काफी नर्म हैं और वे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए दिखाई दे जाते हैं। इस बीच सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने लोकसभा चुनावों के पहले बड़ा ऐलान किया है जिससे नयी चर्चाएँ शुरू हो गयी हैं।
अपर्णा यादव करेंगी दान :
भक्तों में बदरीनाथ धाम मंदिर में धन-दौलत और सम्पत्ति दान करने की होड़ मची रहती है। भगवान बदरी को लोग अपनी बेशकीमती जमीन दान देते हैं तो कोई उन्हें अपने जीवन भर की जमापूंजी व सोने-चांदी के जेवरात अर्पित कर देता है। अब अपर्णा यादव भी इस कड़ी में शामिल हो चुकी हैं। अपर्णा यादव सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। अपर्णा चाहती हैं कि बदरीनाथ मंदिर में हर सुबह होने वाला भगवान का दुग्धाभिषेक चंवर गाय के दूध से हो। यही कारण है कि उन्होंने मंदिर में चंवर गाय दान करने की पेशकश की है। चंवर गाय को गो वंश की प्रजातियों में सबसे ज्यादा पवित्र माना जाता है क्योंकि विषम व विकट परिस्थितियों में भी वह मैली चीज नहीं खाती है।
ये भी पढ़ें: बाहुबली धनंजय सिंह होंगे निषाद पार्टी के जौनपुर से प्रत्याशी
ऋषि गाय के नाम से है मशहूर :
वेद-पुराणों में चंवर गाय के बारे में कहा गया है कि वह अपने प्राण त्याग देती है लेकिन चारे की पवित्रता और शुद्धता के साथ कभी समझौता नहीं करती है। चंवर को ‘ऋषि गाय’ के नाम से भी जाना जाता है। भगवान बदरीनाथ धाम के इतिहास में इस बात का जिक्र है कि सदियों से बदरी विशाल का दुग्धाभिषेक चंवर गाय के दूध से किया जाता रहा है। अपर्णा यादव की इस पहल पर श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने चंवर गाय को खरीदने की कवायद शुरू कर दी है। देश भर में अपर्णा यादव के इस कदम की चर्चाएँ हैं और लोग उनकी तारीफें कर रहे हैं।