सुप्रीम कोर्ट ने जैसे ही पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी आवास खाली करने का निर्देश दिया तो समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री को आवास खाली करना बड़ा खल रहा है। आवास छूटने के खौफ में सपा कार्यकर्ता बौखला गए हैं। वह किसी से सीधे मुंह बात नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर देखने को मिला।
यहां पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ओएसडी रहे और मीडिया को-ऑर्डिनेटर आशीष यादव उर्फ सोनू यादव एक पत्रकार पर भड़क गए। दरअसल पत्रकार मुलायम सिंह यादव के नए आवास के बारे में पार्टी के प्रवक्ता से प्रतिक्रिया लेने गया था। फिर क्या था सवाल पूछते ही सोनू यादव आग बबूला हो गए और भड़कते हुए अपना गुस्सा पत्रकार पर उतारते दिखे। हालांकि पत्रकार ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया। लोगों का कहना है कि शायद इसी घमंड के चक्कर में पार्टी को सत्ता से हाथ धोना पड़ा।
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=bEy1xei6FYs&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/05/Untitled-1-copy-113.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
समाजवादी पार्टी के कार्यालय के पदाधिकारियों में बात करने की भी तहजीब नहीं है, जी हाँ समाजवादी पार्टी के मीडिया को-आर्डिनेटर आशीष यादव का बदतमीजी भरा वीडियो सामने आया है। इस वायरल वीडियो में आशीष यादव पत्रकार से बहुत ही अभद्र तरीके से बात करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि सरकारी आवास खाली करने के बाद पत्रकार जब उनके निजी आवास की जानकारी लेने पार्टी कार्यालय पहुंचा तो, पत्रकार के सवाल पर उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया, और अभद्रता पूर्वक, चीखते हुए कहने लगे कि और कोई खबर नहीं है तुम्हारे पास। भले ही ट्विटर पर ज्यादा सक्रिय रहने वाले अखिलेश यादव अपनी बयानबाजी से विपक्षी पार्टियों पर निशाना साध रहे हों, लेकिन वह अपनी पार्टी के पदाधिकारियों की भाषाशैली सही करने में नाकाम साबित हो रहे हैं।