उस वक़्त क्या किये गये थे इंतजाम:
इन्वेस्टर्स समिट के समय शहर की पूरी आधारिक संरचना को सुधारा गया था. सिर्फ दो दिनों के इस सम्मलेन के लिए सडकों की मरम्मत हुई थी. फूटपाथ की रंगाई-पुताई हुई थी. कुछ चुनिन्दा बड़े चौराहों पर करीब सवा लाख फूलों के गमले लगवाए गये थे.
एअरपोर्ट से सम्मलेन स्थल के रास्ते में पड़ने वाले सभी लैंप पोस्टों पर चारों ओर से लपेट के चमकने वाले रैप लगाये गये थे.
इसके अलावा अनुभवी आर्टिस्टों को बुला कर दीवारों और पुल के किनारे भित्ति चित्र बनवाए गये थे. बहुत सी एजेंसी और डिपार्टमेंट इस सौंदर्यीकरण में सहयोगी थीं.
चौकाने वाली बात तो ये है की इस 650 करोड़ में प्रचार और रोड शो का खर्च शामिल नहीं था.
कह सकते हैं की समिट के दौरान शहर की सजावट, सिर्फ एक दिखावा था.
5 महीने बाद का हाल:
अब मोदी के स्वागत की तयारी:
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर नगर निगम के एक हजार से अधिक कर्मचारी और 100 से अधिक इंजीनियर व असफर लगाए गए हैं. इनमें से 500 से अधिक सफाई कर्मचारी ठेके के हैं. शहर की लगभग हर बड़ी सड़क की सफाई और रंगाई का काम ज़ोरों पर है.
पुलिस डिपार्टमेंट के लगभग 5000 लोग मोदी के सुरक्षा के लिए तैनात होंगे, जिसमें अधीक्षक, महिला कांस्टेबल और पीएसी सब होंगे.
[hvp-video url=”https://youtu.be/6AXWBgi5GRo” poster=”https://youtu.be/6AXWBgi5GRo” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]