उत्तर प्रदेश के हज़रतगंज में बीटीसी अभ्यर्थियों ने रोड जाम कर बड़ा प्रदर्शन किया है. व्यवस्तम इलाके में हो रहे प्रदर्शन पर काबू पाने के लिए पुलिस ने काफी कोशिश की. बीटीसी अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच झड़प ख़बरें भी है. पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए काफी कोशिशें की. उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के तत्वावधान में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये सैकड़ों की संख्या में बीटीसी अभ्यर्थियों ने राजधानी के हजरतगंज इलाके में सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया. पिछले 2 घंटे से उनका प्रदर्शन हजरतगंज स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर चल रहा है मगर अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी उनसे मिलने नहीं आया है.
नियुक्ति की मांग कर रहे अभ्यर्थी :
लखनऊ में हजरतगंज स्थित भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय को बीटीसी अभ्यर्थियों ने लगभग 2 घण्टे से घेरा हुआ है. बीटीसी अभ्यर्थियों से दो घण्टे बीतने के बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी मिलने नहीं आया है. उत्तर प्रदेश के बीटीसी के बैच 2013 के अभ्यर्थियों ने भाजपा मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान हजारों की संख्या में बीटीसी प्रशिक्षु प्रदर्शन करते हुए नजर आये. वे लगातार सरकार से नियुक्ति की लगा रहे गुहार मगर अभी तक उन्हें नियुक्ति नहीं मिल पायी है.