प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सीएम योगी की अध्य़क्षा में कैबिनेट बैठक की गयी। इस दौरान सीएम योगी ने प्रदेश में विकास की रफ्तार बढ़ाने के लिए बड़े फैसले लिए सीएम योगी ने कई प्रस्तावों को मंजूरी दी।
जानिये कौन से प्रस्ताव को कैबिनेट से मिली मंजूरी
राष्ट्रीय मार्गों के लिए अम्ब्रेला स्टेट सपोर्ट एग्रीमेंट का प्रस्ताव को मिली मंजूरी
ओबरा तापीय परियोजना इकाई संख्या 8 के RND का आंशिक कार्य निरस्त करने का प्रस्ताव,
इस इकाई के पुराने हो चुके नॉन रिहीट बॉयलर बन्द होंगे,
24 जिलों में लोक अदालत के स्थापना के प्रस्ताव को मिली मंजूरी
अम्बेडकरनगर, भदोही, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फ़िरोज़ाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजीपुर, हमीरपुर, जालौन, जौनपुर, अमरोहा, कौशाम्बी, लखीमपुर, हाथरस, महाराजगंज, महोबा, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, औरैया, बागपत, संतकबीरनगर, कासगंज में लोक अदालत स्थापना का प्रस्ताव संयुक्त आबकारी अधिनियम 1910 की धारा 24 ( क ) के संशोधन का प्रस्ताव कैबिनेट से पास
ये भी पढ़ें : रियो ओलम्पिक में भारतीय हॉकी टीम ने जीत के साथ किया आगाज
मॉडल शॉप के अंदर शराब पी सकेंगे लोग
बागपत की रमाला सहकारी चीनी मिल की पेराई क्षमता 2750 TCD से 5000 TCD तक विस्तार करने का प्रस्ताव पास
मेरठ, कानपुर व आगरा में मेट्रो रेल के लिए संशोधित डीपीआर का प्रस्ताव हुआ पास
आगरा में मेट्रो के लिए 2 कॉरिडोर 30 किमी लंबाई के बनेंगे, 30 मेट्रो स्टेशन बनेंगे आगरा में
ये भी पढ़ें : सचिन तेंदुलकर पहुंचे रियो ओलंपिक, भारतीय एथलीटों से की मुलाकात !
13 हज़ार करोड़ की परियोजना
कानपुर मेट्रो की 17 हज़ार करोड़ की परियोजना को कैबिनेट की हरी झंडी
2 कॉरिडोर, 30 किमी और 31 मेट्रो स्टेशन बनेंगे कानपुर में
मेरठ में 2 कॉरिडोर, 33 किमी, 29 मेट्रो स्टेशन और लागत 13 हज़ार 800 करोड़ मेट्रो के लिए
आगरा, कानपुर, मेरठ में 2024 तक मेट्रो चलाने का लक्ष्य
तीनों शहरों में 45 हज़ार करोड़ की मेट्रो परियोजना
नगर निगम अधिनियम 1959, नगर पालिका अधिनियम 1916 का अध्यादेश के माध्यम से संशोधन का प्रस्ताव कैबिनेट में लाया गया
स्लाटर हाउस को शहर से बाहर ले जाने का प्रस्ताव
नगरनिगम, नगर पालिका नहीं चलाएंगी स्लाटर हाउस