19 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री पद की शपत लेने के बाद योगी आदित्यनाथ पिछले एक साल में 18 मंडल और 105 जनपदों का दौरा कर चुके हैं| अपने इतने दौरों में वो 133 बैठक या कार्यक्रम में हिस्सा ले चुके हैं|
आइये नज़र डालते हैं CM योगी के उन दौरों पर-
अपने कार्यकाल के शुरू होने के 2 महीने के भीतर ही 07 मई 2017 मुख्यमंत्री अपने पहले दौरे पर आगरा गये थे, जहाँ पर उन्होंने आगरा मंडल के विकास कार्यों तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की| इसके बाद भी वे 3 बार और आगरा गये. दूसरी बार इन्होने यहाँ पर्यटन विभाग परियोजनाओं का शिलान्यास किया. तीसरी बार ये इजराइल के प्रधानमंत्री का स्वागत करने और चौथी बार आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने गये थे.
विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और 17 परियोजनाओं का लोकार्पण करने CM आगरा मंडल के फिरोजाबाद जनपद में गये.
CM अब तक विभिन्न कारणों से 5 बार मथुरा जा चुके हैं. जिसमें से एक बार वे वृन्दावन स्थित निकुंजवन में मानसी ध्यान केंद्र का उद्घाटन करने और एक बार वृन्दावन में ही महामना गौ-ग्राम का शिलान्यास करने वहां गये थे.
इसके अलावा योगी आगरा मंडल के मैनपुरी जनपद में भी गये थे.
अलीगढ में योगी ने 4 दौरे किये और वहां अलीगढ, हाथरस, हस्गंज और एटा जनपद में गये. यहाँ उन्होंने केवल समीक्षा बैठक और विद्यालय भ्रमण ही किया.
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास:
अभी हाल ही में मुख्यमंत्री पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने आजमगढ़ गये थे. इससे पहले ये 3 बार और आजमगढ़ जा चुके हैं. योगी एक बार बलिया और एक बार मऊ सर्वेक्षण व भ्रमण के लिए जा चुके हैं.
कुम्भ-2019 की तैयारियों के लिए 510 करोड़ रु0 की 34 परियोजनाओं का शिलान्यास और ‘समुत्कर्षा’ शिविर का उद्घाटन करने तथा अन्य 3 बार योगी कुल 5 बार इलाहाबाद भी जा चुके हैं.
कौशाम्बी महोत्सव का शुभारम्भ करने एक बार कौशाम्बी और भ्रमण के लिए के बार फतेहपुर भी जा चुके हैं.
गांव कन्धई मधुपुर में चौपाल, जिला अस्पताल तथा महुली मण्डी गेहूं क्रय केन्द्र का निरीक्षण मुख्यमंत्री प्रतापगढ़ दौरे पर भी गये थे.
उ0प्र0 एवं उत्तराखण्ड के कृषि विज्ञान केन्द्रों की 24वीं वार्षिक क्षेत्रीय 3-दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करने सहित 3 बार कानपुर और दिवंगत विधायक श्री मथुरा प्रसाद पाल के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने कानपुर देहात गये थे.
योगी समीक्षा बैठक करने इटावा, फर्रुखाबाद, और औरैया भी गये थे और स्व0 राम प्रकाश त्रिपाठी की पुण्यतिथि कार्यक्रम में सम्मिलित होने कन्नौज गये थे.
गोरखपुर मंडल का दौरा:
योगी आदित्यनाथ गोरखपुर मंडल के 4 जनपदों: गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और महाराजगंज 3-3 बार आये हैं. कुशीनगर में CM ने मस्तिष्क ज्वर/जापानी इंसेफेलाइटिस उन्मूलन हेतु विशेष टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया था. और देवरिया में सामाजिक अधिकारिता शिविर एवं दिव्यांगजन को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किया था. इसके बाद योगी ने देवरिया में “स्कूल चलो” और “दस्तक” अभियान का शुभारम्भ किया था.
चित्रकूट मंडल में योगी 4 बार और झाँसी मंडल में भी 4 बार समीक्षा बैठक के लिए गये.
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और राहत सामग्री वितरित करने योगी बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती गये थे.
समीक्षा बैठक और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने योगी फैजाबाद के 5 जनपदों; फैजाबाद, अम्बेडकर नगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर और अमेठी गये थे.
योगी बरेली के 4 जनपदों के दौरे पर गये थे. जिसमें से पीलीभीत वे टाइगर रिज़र्व स्थित ईको-पर्यटन स्थल का और धान व गन्ना क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण करने गये थे.
मुख्मंत्री 2 बार बस्ती और 3 बार सिद्धार्थनगर और 3 बार संत कबीर नगर गये थे. सिद्धार्थनगर में योगी ‘कपिलवस्तु महोत्सव-2017’ के समापन समारोह में सम्मिलित होने गये थे.
सोलर प्लांट का लोकार्पण:
एन0जी0 सोलर प्लाण्ट के लोकार्पण स्थल का निरीक्षण करने और उसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति व भारत के मा0 प्रधानमंत्री द्वारा सोलर पावर प्लाण्ट का लोकार्पण करने मिर्ज़ापुर गये थे. और 1-1 बार भदोही और सोनभद्र भी गये थे.
योगी मुरादाबाद के 5 जनपदों के दौरे पर भी जा चुके हैं.
मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल के क्षमता विस्तार कार्य व को-जनरेशन प्लाण्ट का लोकार्पण करने योगी मेरठ गये थे.
योगी मेरठ और लखनऊ के 6 जनपदों में घूम चुके हैं. और वाराणसी के 4 जनपदों का भी दौरा कर चुके हैं. वाराणसी में योगी ने 800 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया था.
योगी 3 बार सहारनपुर मंडल में भी गये हैं और कैराना सांसद स्व0 हुकुम सिंह के आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि देने योगी कैराना भी गये थे.
कौशल विकास राज्य मंत्री आज लखनऊ में